13 जु्लाई का पंचाग

0
198

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक 13 जुलाई 2020
⛅ दिन – सोमवार
⛅ विक्रम संवत – 2077 (गुजरात – 2076)
⛅ शक संवत – 1942
⛅ अयन – दक्षिणायन
⛅ ऋतु – वर्षा
⛅ मास – श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आषाढ़)
⛅ पक्ष – कृष्ण
⛅ तिथि – अष्टमी शाम 06:09 तक तत्पश्चात नवमी
⛅ नक्षत्र – रेवती सुबह 11:14 तक तत्पश्चात अश्विनी
⛅ योग – सुकर्मा रात्रि 10:48 तक तत्पश्चात धृति
⛅ राहुकाल – सुबह 07:33 से सुबह 09:13 तक
⛅ सूर्योदय – 06:06
⛅ सूर्यास्त – 19:22
⛅ दिशाशूल – पूर्व दिशा में
⛅ *व्रत पर्व विवरण –
💥 विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 अष्टमी तिथि के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)
💥 चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।
अगर आपकी नौकरी ( Job ) में दिक्कत हो रही है तो आपको हाथ जोड़कर शिवलिंग के पांच चक्कर लगाने चाहिए। लेकिन इस दौरान इस बात का ये खास ध्यान रखें कि जलाधारी के आगे निकले हुए भाग यानी स्त्रोत तक जाकर फिर विपरीत दिशा में लौट दूसरे सिरे तक आकर परिक्रमा पूरी करें।
व्यवसाय में वृद्धि चाहते हैं, तो सोमवार को तांबे के बर्तन से शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। रुके हुए कार्य भी चल पड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here