आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्म तारीख 16 जनवरी है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह केतु है। इस माह का अधिपति ग्रह शनि है। आपके ऊपर शनि एवं केतु ग्रह का सम्मिलित प्रभाव आजीवन बना रहेगा। आप कल्पनाशाल एवं स्वतंत्र विचारों के व्यक्ति होंगे। आपका जीवन आकस्मिकताओं से परिपूर्ण रहेगा। आपका स्वभाव कुछ रहस्मययी होगा। आप दूसरों के मन की बात सहज ही जान लेंगे। आप जिससे भी एक बार मिल लेंगे वह आपको भूल नहीं पायेगा। मार्ग-निर्देशन के क्षेत्र में आप अग्रणी होंगे। त्वरित निर्णय व दूदर्शिता आपकी प्रगति में सहायक होगा। आप भावुकता से ओत-प्रोत रहेंगे। आप शारीरिक श्रम की अपेक्षा मानसिक श्रम की अपेक्षा मानसिक श्रम को अधिक महत्व देंगे। आप स्वयं के प्रयत्नों से ही सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आप शारीरिक श्रम की अपेक्षा मानसिक श्रम को अधिक महत्व देंगे। आप स्वयं के प्रयत्नों से ही सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आप किसी भी बात को लेकर तुरन्त निराश हो जायेंगे। आपकी स्मरण शक्ति श्रेष्ठी होगी। आपका दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। श्रृंगार एवं सौन्दर्य में आपकी विशेष रुचि रहेगी। अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की आराधना अवश्य करें। अपने दैनिक जीवन में सफेद रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें। साथ ही शुक्रवार के दिन इन्हीं रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें। कनिष्ठा में चांद की छल्ला धारण करें। तन-मन-कर्म-वचन से शुचिता का पालन करें। सदाचार का पालन करें। परोपकार बनें। सुख-समृद्धि व सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ के केतवें नमः मास – जनवरी, मार्च एवं अगस्त
व्रत – मंगलवार वर्ष – 7, 16, 25, 34, 43, 52, 61, 70
दिन – रविवार, सोमवार एवं बुधवार रंग – गुलाबी एवं नीला
दिनांक – 7, 16, 25 जन्मरत्न – लहसुनिया
अंक – 1, 2, 7 उपरत्न – लाजवर्त
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 21 जून से 25 जुलाई