4 फरवरी का राशिफल

0
262
आपका आज का राशिफल
आपका आज का राशिफल

मेष – सकारात्‍मक-धनार्जन होता रहेगा। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। कुटुम्‍बीजनों से निकटता आएगी। नकारात्‍मक-ज्‍यादा बोलना नुकसानदेह हो सकता है। जुआ, लॉटरी में पैसे न लगाइएगा। प्रेम-अच्‍छी स्थिति है। व्‍यवसाय-बहुत अच्‍छी स्थिति है। सेहत-अच्‍छी स्थिति है। उपाय-मां काली का दर्शन करें।

वृषभ –  सकारात्‍मक-नायक नायिका की भांति सराहे जा रहे हैं। उर्जा में बढ़ोत्‍तरी हो रही है। नकारात्‍मक-मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें। प्रेम-बहुत अच्‍छी स्थिति है। व्‍यवसाय-अच्‍छी स्थिति है। सेहत-बहुत अच्‍छी स्थिति है। उपाय-मां भगवती का दर्शन करें। उन्‍हें प्रणाम करें।

मिथुन – सकारात्‍मक-अच्छा समय है। कोई दिक्कत नहीं है। नकारात्‍मक-अकारण चिंतित हो सकते हैं। खर्च की थोड़ी अधिकता हो सकती है। प्रेम-स्थिति अच्छी होती हुई दिख रही है। व्यवसाय-स्थिति सुधरेगी। सेहत-स्वास्थ्य में सुधार होगा।
उपाय-गणेशजी की वंदना करें। मां काली को प्रणाम करें।

कर्क – सकारात्मक-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो रही है। आर्थिक योजनाएं फलीभूत हो रही हैं। शुभ समाचार की प्राप्ति हो रही है। नकारात्मक-क्रोध से बचें। प्र्रेम-बढ़ोत्तरी हो रही है। व्यवसाय-स्थिति अच्छी हो रही है। सेहत-सुधार हो रहा है। उपाय-हनुमानजी का दर्शन करें। काली मंदिर में कुछ दान करें।

सिंह – सकारात्मक-राजसत्ता पक्ष का लाभ मिलेगा। प्रमोशन के चांसेज बनेंगे। नौकरी चाकरी लग सकती है। कोर्ट कचहरी में विजय मिलेगी। अच्छी स्थिति दिख रही है। नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें। प्रेम-अच्छी स्थिति है। व्यवसाय-लाभ की स्थिति रहेगी। सेहत-लाभ होगा। उपाय-भगवान सूर्य को जल दें।

कन्या – सकारात्मक-भाग्यवश कोई काम बनेगा। धर्म-कर्म में विश्वास बढ़ेगा। नकारात्मक-किसी से उलझिए मत। मान प्रतिष्ठा का ध्यान रखें। प्र्रेम-अच्छी स्थिति है। व्यवसाय-अच्छी स्थिति है। सेहत-अच्छी स्थिति है। उपाय-ऊं गं गणपते नम: का जाप करें। गणेशजी की वंदना करें।

तुला – सकारात्मक-परिस्थितियों से उबर जाएंगे। नकारात्मक-चोट लग सकती है। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। किसी प्रकार का कोई रिस्क न लें। सब ठीक हो जाएगा। प्रेम-मध्यम स्थिति है। व्यवसाय-अच्छी स्थिति है। सेहत-मध्यम स्थिति है। उपाय-मां भगवती का दर्शन करें।

वृश्चिक – सकारात्मक-शादी तय हो सकती है। रोजीरोजगार में तरक्की हो सकती है। छुट्टी सा महसूस करेंगे। नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें। प्रेम-रंगीन बने रहेंगे। बहुत अच्छी स्थिति है। व्यवसाय-लाभ की स्थिति रहेगी। सेहत-लाभ की स्थिति रहेगी। उपाय-मां काली का दर्शन करें। प्रणाम करें और अच्छा होगा।

धनु – सकारात्मक-मामा पक्ष से लाभ हो सकता है। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। बुजुर्गों से लाभ मिल सकता है। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे। नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें। प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है। सेहत-बहुत अच्छी स्थिति है। उपाय-केसर का तिलक लगाएं। कोई लाल वस्तु पास रखें

मकर – सकारात्मक-कुछ लिखने-पढ़ने या किसी अन्य काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो बहुत अच्छा समय है। आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। नकारात्मक-अक्रामकता से बचें। प्रेम-प्रेम परवान चढ़ रहा है। व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है। सेहत-बहुत अच्छी स्थिति है। उपाय-मां भगवती का दर्शन करें।

कुंभ – सकारात्मक-भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि हो सकती है। घर में कोई उत्सव हो सकता है। भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी का योग है। मन खुश रहेगा। घर में समय व्यतीत करेंगे। नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें। प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है। सेहत-ब्लड प्रेशर ठीक हो रहा है। उपाय-गणेश जी की वंदना करें। काली जी का दर्शन करें। अच्छा होगा।

मीन – सकारात्मक-जो आपने डिजाइन कर रखा है, सोच रखा है उसे लागू करें। नया व्यापार, नया कार्य करना चाहते हैं तो करें। अच्छा समय चल रहा है। नकारात्मक-अक्रामकता से बचें। प्रेम-पहले से बेहतर स्थिति है। व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है। सेहत-बहुत अच्छी स्थिति है। उपाय-भगवान शिव को प्रणाम करें। रात में चंद्रमा को जल का अर्घ्य दें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here