9 नवम्बर का राशिफल

0
313

🙏मेष
आमतौर पर सोमवार का दिन आप अध्ययन-मनन और धार्मिक प्रवचन सुनने में बिताना चाहते हैं। लेक‍ि‍न हो सकता है क‍ि आपके इस प्‍लान में थोड़ा ब्रेक लग जाए। लेक‍िन शाम तक आपको यह अवसर जरूर म‍िलेगा। पर‍िवारीजनों के साथ अच्‍छा समय बीतेगा। हो सकता है क‍िसी पुराने म‍ित्र से अचानक ही मुलाकात हो जाए। कार्यक्षेत्र में प्रयासों को सफलता म‍िलेगी।

वृषभ:

आमतौर पर आपका सोमवार का द‍िन काफी व्‍यस्‍त रहता है। लेक‍िन आज आपको काम से थोड़ी राहत म‍िलेगी। इस दौरान आप अपने अधूरे पड़े कार्यों को भी न‍िपटाने की कोश‍िश करेंगे। व्‍यवसाय में हैं तो आज का द‍िन काफी व्‍यस्‍त रहेगा। साझेदारी में कोई भी कार्य शुरू करने से पहले एक बार व‍िचार जरूर कर लें।

मिथुन:
सोमवार का दिन आपके लिए एक नहीं बल्कि अनेक प्रकार के कार्यों को निपटाने का हो सकता है। लेक‍िन ध्‍यान रखें क‍ि क‍िसी भी कार्य में जल्‍दबाजी अच्‍छी नहीं होती। आप सोच-समझकर अपने कार्यों की एक ल‍िस्‍ट तैयार कर लें। देख लें कौन से काम पहले न‍िपटाने की जरूरत है और क‍िनके ल‍िए आज थोड़ा वक्‍त ले सकते हैं। आज ब‍िजनस संबंधी क‍िसी मीटिंग में भी जाना पड़ सकता है। इसलिए कोई भी कार्य पेंड‍िंग न छोड़ें।

कर्क:

आज आपके पास एक नहीं बल्कि कई सारे काम होंगे। घर पर भी और कार्यक्षेत्र में भी। इसलिए जरूरत है क‍ि आप इन दोनों चीजों को बैलंस करके चलें। इससे आपके कार्यक्षेत्र और पर‍िवार दोनों में ही वाद-व‍िवाद की संभावनाएं न के बराबर हो जाएंगी। व्‍यवसाय में हैं तो आज के द‍िन क‍िसी अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने में सहयोग‍ियों की मदद म‍िलेगी।

सिंह:
आज हो सकता है क‍ि आपको अपने वाहन के मेंटिनेंस का जिम्मा उठाना पड़े। तो इस बारे में परेशान होने की बजाए शांत मन से कार्य करें। नौकरी के ल‍िए अगर प्रयासरत हैं तो आज मौके म‍िल सकते हैं। क‍िसी सेवा जॉब सेक्‍टर में हैं तो आज आपको कई तरह की द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है। पर‍िवार में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा।

कन्या:
सोमवार आपके ल‍िए काफी ब‍िजी रहता है। लेक‍िन इन सबके बीच अपने पार‍िवार‍िक दायित्‍वों की उपेक्षा करना अच्‍छी बात नहीं। ध्‍यान रखें क‍ि कैसी भी मुश्किल घड़ी हो पर‍िवार साथ हो तो सारी टेंशन पलभर में ही दूर हो जाती है। इसलिए पर‍िवारीजनों का पूरा ख्‍याल रखें। न‍िवेश संबंधी कार्यों की शुरुआत करने से पहले एक बार बड़े-बुजुर्गों या फिर क‍िसी जानकार की राय जरूर ले लें।

तुला:
आज आप नौकरी की द‍िक्‍कतें दूर करने में सक्षम होंगे। लेक‍िन फिर भी द‍िन भर कुछ न कुछ लगा ही रहेगा। बेहतर होगा क‍ि परेशान होने के बजाए आप अपने कार्य पर फोकस करें। अन्‍यथा व‍िरोधी आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते ही रहेंगे। आज प्रियजनों को भी आपसे श‍िकायत होगी। कभी वह समय न देने के उलाहने देंगे तो कभी दायित्‍वों को न‍िभाने में देरी करने के ताने। लेक‍िन आप अगर समझदारी से काम लेंगे तो बात बन भी सकती है।

वृश्चिक:

आपने हाल-फिलहाल नई नौकरी जॉइन की है। ऐसे में आपकी कार्य संबंधी टेंशन भी बढ़ जाएगी। हो सकता है क‍ि कुछ नए दायित्‍वों को न‍िभाने में आज आपको तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़े। खरीदारी का भी बोझ बढ़ेगा लेक‍िन समझदारी से खर्च करें। ताकि आने वाले समय में अगर रुपए-पैसों की जरूरत पड़े तो आपको क‍िसी से उधार लेने की नौबत न आए। ससुराल पक्ष से क‍िसी बात को लेकर तनाव हो सकता है।

धनु:
आज के दिन घर के रख-रखाव का सारा भार आपके कंधों पर आ सकता है। इसलिए ब‍िना क‍िसी स्‍ट्रेस के आप एक लि‍स्‍ट तैयार कर लें। उसके बाद एक-एक करके उन्‍हें पूरा करने का प्रयास करें। सौंदर्य संबंधी खर्चों में भी वृद्धि का योग है। भाई-बहन में एक-दूसरे के प्रत‍ि स्‍नेह बढ़ेगा और दांपत्‍य जीवन सुखमय होगा। संतान संबंधी कोई सुखद समाचार म‍िल सकता है।

मकर:
घर से काम करते हैं तो आज आपका पूरा द‍िन व्‍यस्‍त ही रहेगा। लेक‍िन कुछ वरिष्ठ अधिकारी आपको इस दिन ड्यूटी पर ऑफिस में भी बुला सकते हैं। मन मारकर आप एक्स्ट्रा कार्य के लिए निकल सकते हैं। इसल‍िए वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतें। ताकि क‍िसी भी तरह की अनहोनी से बच सकें। खाना बनाते समय क‍िचन में सावधानी बरतें। खानपान में भी संयम बरतें। शाम के समय क‍िसी धार्मिक आयोजन का ह‍िस्‍सा बन सकते हैं।

कुंभ:
आज कार्यालय संबंधी कार्यों को लेकर मन में दुविधा हो सकती है। विदेश में रह रहे किसी स्‍नेहीजन का समाचार मिलेगा। व्‍यापार में हैं तो आज आपके व्यापार में वृद्धि होने के साथ ही व्यापार में किये गए सौदे लाभदायक साबित होंगे। आय के साधनों में वृद्धि होने का योग है। बुजुर्गों और दोस्‍तों के साथ अच्‍छा समय बीतेगा। किसी यात्रा का योग है। महिला वर्ग की तरफ से उपहार का योग बन रहा है।

मीन:
सोमवार का द‍िन आपके भाग्य में वृद्धि कराएगा। साथ ही आपको आकस्मिक धन लाभ भी होगा। विदेश जाने के इच्छुक लोगों के चल रहे प्रयास सफल होंगे। पारिवारिक सदस्‍यों के बीच आज मनमुटाव की स्थिति हो सकती है। धार्मिक कार्यों या यात्रा के पीछे धन खर्च के योग हैं। नौकरी पेशावालों के लिए आज का दिन शुभ है। आपकी पदोन्‍नति का भी योग बन रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here