8 जून का राशिफल

0
328

मेष – समय आपके पक्ष में है। प्रकृति आपको जोश और खुशी के माहौल का उपहार दे रही है। इन उपलब्धियों का भरपूर उपयोग करें। पारिवारिक सामंजस्य और उनकी देखभाल करने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। कोई शुभ समाचार मिलेगा।

वृष – आजकल आपका ध्यान स्वयं के ऊपर अधिक केन्द्रित है जो आपके व्यक्तित्व को निखारने में मदद करेगा। उच्च पर पर कार्यरत या प्रभावशाली व्यक्तियों का साथ भी मिलेगा जो निकट भविष्य में फायदा दे सकता है।

मिथुन – आपके आसपास खुशनुमा माहौल रहेगा। बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत करना आपको और तरोताजा कर देगा। ये समय अपनी भविष्य संबंधी कार्यों की योजनाएं बनाने का है। शापिंग आदि पर पैसा भी खर्च करेंगे।

कर्क – ये समय आपकी सूझबूझ और योजनाबद्ध तरीके से काम करने का है। आप कोई भी काम प्लानिंग करें। धन आगमन के नये आयाम प्रशस्त हो रहे हैं। साझेदारी संबंधी निर्णयों में पार्टनर की सलाह आपको फलदायी रहेगी।

सिंह – इस समय आपका पूरा ध्यान अपने काम पर केन्द्रित है और आप कुछ योेजनाएं भी बना रहे हैं। आपके अधीनस्थ कर्मचारियों पर आपका वर्चस्व रहेगा और आप अपनी सूझबूझ से किसी भी क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं।

कन्या – आपका मनोबल और पूरी तरह से अपनी काम पर समर्पण भाव आपके लिए नये उपलब्धियां लायेगा। आपकी थोड़ी से मेहनत के भी भरपूर फल मिलेंगे अतः समय का सदुपयोग करें।

तुला – इस समय आपके जीवन में कुछ परिवर्तन आने वाले हैं। घर में मेहमान का आगमन होगा जिससे घर का माहौल खुशनुमा हो जायेगा। आज आप पूरी तरह से आराम के मूढ़ में रहेंगे। घर में किसी नयी वस्तु के आने का भी प्लान बन रहा है।

वृश्चिक – अगर इस समय आप प्रोपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो उस पर पूरा सोच विचार करके ही कोई निर्णय लें। स्थितियां आपके पक्ष में है। अपनी योजनाएं गुप्त रखकर उन पर कार्य करें आपको फायदा होगा।

धनु – आज आपका विनोदी स्वभाव और परिवार के प्रति आपका रूझान पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बनायेगा। इस समय विद्यार्थियों को स्पोर्टस से संबंधित कोई उपलब्धि मिल सकती है अतः अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखें। आपकी किसी काम को करने की धुन आपको विजय हासिल करवायेगी।

मकर – आपका सोच समझकर कोई कार्य करना और समाज के सामने एक अच्छा प्रदर्शन आपके मान सम्मान में वृद्धि करेगा। अपनी बुद्धिमत्ता से लिया गया कोई निर्णय आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। मित्रों आपकी एक अच्छी छवि बनेंगी।

कुम्भ – आपका पूरी तरह से व्यवहारिक दृष्टिकोण आपके अंदर की ऊर्जा को बल प्रदान कर रहा है। आप दिल और दिमाग का सामंजसय स्थापित करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। रिस्क वाले कार्यों में सफलता मिलेगी। परिवार की सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी।

मीन – यह समय अपने परिवार और मित्रों के साथ व्यतीत करने का है। बच्चों के साथ बिताये गये क्षण आपको नयी ऊर्जा और स्फूर्ति प्रदान करेंगें। दोस्तों का पूरा सहयोग रहेगा। उच्च शिक्षा संबंधी कुछ सूचनाएं मिलेंगी। आमोद-प्रमोद और मनोरंजन में समय व्यतीत होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here