4 जनवरी का राशिफल

0
149

मेष
आज आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। यदि आपका अपने आसपास के लोगों से कोई वाद विवाद चल रहा है, तो वह भी आज सुधरेगा और आपसी प्रेम बढेगा। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको सावधान रहना होगा, क्योंकि दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है। आज आपकी मधुर वाणी के कारण आपके कुछ नए मित्र बन सकते हैं। आज आपको बाहर के खाने पीने से परहेज रखना ही बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको कुछ पेट संबंधित समस्याएं हो सकती हैं, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे

वृष
आज का दिन आपको कड़े संघर्ष के बाद सफलता दिलाने वाला रहेगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज यदि आप हिम्मत से किसी भी निर्णय को लेंगे, तो उसमें आप सफलता हासिल करेंगे, लेकिन आज यदि आपको कोई सलाह दे, तो आपको उस पर ध्यान देने से बचना होगा। आज आपको अपनी कड़ी मेहनत के बाद ही धन प्राप्त होगा, तभी आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे। आज आप अपनी संतान के लिए किसी अच्छे प्लान में पैसे में फिक्स करा सकते हैं, जो उनके भविष्य के लिए काम आएगी। आज आपके भाई बहनों का सहयोग आपके आत्मविश्वास को बनाए रखेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

मिथुन
आज का दिन आपका पारिवारिक माहौल उत्सव जैसा रहेगा, क्योंकि आज आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे व एक दूसरे से गिले-शिकवे भी दूर होंगे, लेकिन आज आपकी वाणी आपको मान सम्मान दिलाएगी, इसलिए अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें। आज आप सामाजिक गतिविधियो में भी शामिल हो सकते हैं और आप अपनी आर्थिक स्थिति से भी संतुष्ट रहेंगे, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। यदि आप कुछ खरीदारी करने जा रहे हैं,तो जीवनसाथी से सलाह मशवरा करके करना ही बेहतर रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भी आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।

कर्क
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। प्रेम जीवनजी रहे लोग आज एक दूसरे के संग यात्रा पर जाने की सोच सकते हैं लेकिन उसमें आपको अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत करना बेहतर रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने किसी साथी से धोखा मिलने के कारण परेशानी होगी, जिसके कारण उनकी कुछ ढील भी लटक सकती हैं, इसलिए आपको धैर्य धारण करने की आवश्यकता है। आज आपको अपने मन में सकारात्मक विचारों को रखना होगा, नहीं तो आपका अधिक नुकसान हो सकता है और किसी से बात करते समय आज अपनी वाणी पर संयम रखें, नहीं तो उनको आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।

सिंह
आज का दिन यदि आप कहीं निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए उत्तम रहने वाला है, इसलिए आज व्यापार अथवा शेयर बाजार जैसी जगहों पर भी आप दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं। आज आप अपनी मधुर वाणी से लोगों को आकर्षित करने में सफल रहेंगे, सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी, लेकिन आज आपको मेहनत अधिक करनी होगी, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे, जिसके कारण आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा, नहीं तो भविष्य में किसी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है।

कन्या ….आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको कार्य क्षेत्र में भी मान सम्मान मिलता दिख रहा है व अपने साथियों का साथ भी, जिसके कारण आप अपने सभी कार्यों को आसानी से पूरे करने में सफल रहेंगे। सट्टेबाजी में निवेश कर रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा। यदि किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लिया जाए, तो बहुत ही सोच समझ कर ले, तभी वह आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए परिवार के सदस्यों से मदद लेनी पड़ सकती है। आज आप अपने ननिहाल पक्ष में के लोगों से अपनी माताजी को मिलवाने के लिए लेकर जा सकते हैं।

तुला
आज का दिन आप धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने में व्यतीत करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको नौकरी संबंधित कोई ऐसी सूचना सुनने को मिल सकते है, जिसके कारण प्रसन्नचित हो उठेंगे व परिवार के सदस्यों के लिए कोई पार्टी भी आयोजित कर सकते हैं, लेकिन आज आपको अपने जीवनसाथी से बातचीत करते समय ध्यान देना होगा कि कोई बात ऐसी ना हो कि वह आपको बुरी लग जाए। व्यापारी वर्ग के लोग यदि आज कोई नया व्यवसाय शुरू करने जा रहे हैं, तो उसमें अपने पिताजी से नंबर लेकर शुरू करना बेहतर रहेगा। आज आपके उत्साह में कोई कमी नहीं रहेगी, जिसके कारण आपके शत्रु भी परास्त होंगे।

वृश्चिक
आज का दिन आप थोड़ा उदास महसूस कर सकते हैं। जिसके कारण आपके कामों में रुकावट आएंगी और आपके कुछ काम भी आगे के लिए भी टल सकते हैं। जीवनसाथी से भी यदि कोई वैचारिक मतभेद चल रहा था, तो आज आप उसे दूर करने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आपका तनाव थोड़ा कम होगा, लेकिन आज आपको यदि किसी यात्रा और जाना पड़े, तो अवश्य जाएं, क्योंकि वह आपके लिए सफलतादायक रहेगी। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ भविष्य की योजनाओं को बनाने में कर सकते हैं। विद्यार्थियों को आज अपने कमजोर विषयो पर पकड़ बनानी होगी, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।

धनु
आज का दिन साझेदारी में व्यापार कर रहे लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है, जिसके कारण उनको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आज आपको अपने किसी परिवार के सदस्य से धोखा मिलने के कारण मन दुख ही रहेगा। यदि आपका कोई कोर्ट कचहरी में मामला चल रहा है, तो उसमें भी आज आपको विजय मिल सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी से मिलने के लिए जा सकते हैं। संतान को यदि आप किसी नए कोर्स में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो आज आप उसके लिए यात्रा पर जा सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन के घर किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

मकर
आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा रहेगा, जिसके कारण आप परेशान होंगे, लेकिन फिर भी आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे और राजनीति से जुड़े लोगों को आज उनको कोई अपना ही धोखा दे सकता है, जिस कारण उनके कुछ कार्य भी लम्बे समय के लिए टल सकते हैं, इसलिए आज व्यापार कर रहे लोगों को भी अपने व्यापार के शत्रुओं से सावधान रहना होगा, तभी आप सफलता हासिल कर पाएंगे। व्यापार कर रहे लोगों को आज मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण उनकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन उनके कुछ शत्रु मित्र के रूप में भी हो सकते हैं, इसलिए उनसे बचकर रहें।

कुंभ
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए सफलता दिलाने वाला रहेगा। आज आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिसके कारण आप अपनी किसी भी कार्य को आगे के लिए नहीं टालेंगे, क्योंकि आप लंबे समय से रुके हुए कार्य को भी पूरा करेंगे। यदि आप परिवार में कुछ सदस्य के पास बहुत से संबंधित किसी को दोष देना होगा कि सभी को सलामत निर्णय लिया जाए नहीं तो बहुत से परिवार के किसी सदस्य को मिल सकती है। नौकरी के लिए आज का दिन जातक के लिए सामान्य रहने वाला है आज आपका आपकी माताजी से कोई मतभेद हो सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन सायंकाल तक आप उसे पिताजी की मदद से ठीक करने में सफल रहेंगे।

मीन
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। यदि आप किसी संपत्ति को खरीदेंगे, तो वह आपको भविष्य में दोगुना होगा, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि आज आप किसी अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक पर जाने का विचार बना रहे हैं, तो उसमें आपको चुप रहना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि आपके खर्चे अधिक होंगे, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। आज आप किसी सामाजिक या व्यापारिक समिति सम्मिलित हो सकते हैं। आज आप अपनी आवश्यकता की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। जीवनसाथी से आज यदि किसी व्यापार संबंधित सलाह लेंगे, तो वह आपके लिए उत्तम रूप से फल दायक रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here