30 अगस्त का राशिफल

0
352
आपका आज का राशिफल
आपका आज का राशिफल

मेष – ग्रहयोग बेहतर, विविध पक्षों में सफलता का सुयोग, योजना पर स्वजनों से विचार-विमर्श, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क।।

वृषभ- स्वास्थ्य में शिथिलता, समस्याओं से तनाव, संकल्प-विकल्प से कार्यों में अड़चनें, सुपरिचितों से विश्वासघात, यात्रा में असुविधा, वाहन से दुर्घटना।।

मिथुन- लाभार्जन का मार्ग प्रशस्त, समस्याओं का निराकरण, पुराने विवाद समापन की ओर, कार्य योजना प्रगति पर, वैवाहिक जीवन सुखमय, चित्त प्रफुल्लित।।

कर्क- अभिलाषा की पूर्ति, स्थान-परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, कुछेक समस्याएं पक्ष में सुलझने की ओर, नौकरी में पदोन्नति, यात्रा का सुपरिणाम प्राप्त।।

सिंह – दिनचर्या व्यवस्थित, आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु मित्रों से विचार-विमर्श, परिवार में सुख शान्ति का वातावरण, अध्ययन की ओर रुझान, वैवाहिक जीवन सुखद।।

कन्या – दिनचर्या अव्यवस्थित, अभिलाषा की पूर्ति में बाधा, वैवाहिक जीवन में मतभेद, विरोधियों का वर्चस्व, व्यय की अधिकता, नवसमस्या उत्पन्न।।

तुला- निजी इच्छा की पूर्ति, व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, विवादास्पद मसला सुलझने की ओर, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, यात्रा में सफलता।।

वृश्चिक – समस्या के समाधान का मार्ग प्रशस्त, बुद्धि चातुर्य से कुछेक कार्यों में अनुलूता, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, यश मान प्रतिष्ठापक कृत्य सम्पन्न, प्रसन्नता।।

धनु- ग्रहयोग बेहतर, विनयोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, अधिकारी वर्ग से सहयोग, स्वास्थ्य सुधार पर, मेल-मिलाप में रुचि, मौज-मस्ती के निमित्त अधिक व्यय।।

मकर- आरोग्य सुख, अध्यवसाय की ओर रुझान, बकाए धन की प्राप्ति, परिवार में सुख शान्ति, आपसी वैमनस्यता का समापन, दाम्पत्य जीवन आनंदमय।।

कुंभ- निजी इच्छा की पूर्ति में बाधा, प्रियजनों से आपसी तकरार होने की संभावना, सुख साधनों में कमी, प्रेम सम्बन्धों में कटुता , वैवाहिक जीवन में असंतोष।।

मीन – लाभार्जन का मार्ग प्रशस्त, पठन-पाठन की ओर अभिरुचि, मनो-विनोद के अवस सुलभ, भोग विलासिता की ओर रुझान, नव उत्तरदायित्व का निर्वाह।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here