26 अक्टूबर का राशिफल

0
225

मेष – पॉजिटिव- संपत्ति संबंधी चल रहा कोई विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जायेगा। जिससे मन में संतोष व्याप्त रहेगा। आर्थिक स्थितियां पहले से बेहतर बनेगी। घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित हो सकता है।
नेगेटिव- फिजूल के कार्यों में व्यस्तता रहेगी। जिसकी वजह से अपने और अपने परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। वाहन संबंधी भी कोई नुकसान होने की आशंका लग रही है। किसी नजदीकी मित्र को पैसा उधार देना पड़ सकता है।
व्यवसाय- किसी राजनेता या अधिकारी से आपकी मुलाकात आपके भाग्य को बल प्रदान करेगी। जिसका फायदा आपको व्यवसाय में होगा। विरोधी परास्त रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए सकारात्मक परिवर्तन व तबादले की स्थितियां और उचित योग बने हुए हैं।
लव- परिवार के साथ शॉपिंग व मनोरंजन संबंधी कार्य में समय व्यतीत होगा। परिवार के व्यक्तियों का एक साथ समय व्यतीत करना माहौल को खुशनुमा बनाकर रखेगा।
स्वास्थ्य- गला खराब व खांसी, जुकाम जैसी दिक्कत रहेगी। खानपान व दिनचर्या संयमित रखें।

वृष – पॉजिटिव- पढ़ाई कर रहे जातकों के लिए सफलता दायक समय है। इसलिए एकाग्रचित्त बने रहे। अपनी ऊर्जा और शक्ति बढ़ाने के लिए अच्छे साहित्य व आध्यात्मिक कार्यों में रुचि ले। इससे आपके व्यक्तित्व में आश्चर्यजनक बदलाव आएगा। नये-नये संपर्क स्थापित होंगे।
नेगेटिव- घर में किसी बात को लेकर कलह उत्पन्न हो सकती है। कभी-कभी आपका जिद्दी स्वभाव दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। इसलिए स्वभाव में थोड़ा लचीलापन लाना आवश्यक है।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में इस समय बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है और अपने कार्यों को पूर्ण करने में सफल भी रहेंगे। परंतु आय के मामले में अभी कुछ संतोष रखना पड़ेगा। बाहरी लोगों की गतिविधियों से सावधान रहें।
लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ तनाव रहेगा। व्यापार के साथ-साथ घर पर भी समय देने की आवश्यकता है।
स्वास्थ्य- मांसपेशियों व नसों में खिंचाव व दर्द महसूस हो सकता है। व्यायाम आदि में लापरवाही ना बरतें।

मिथुन – पॉजिटिव- इस राशि के लोग व्यवहार कुशल होते हैं। आप बुद्धिमता व होशियारी से सभी काम कर पाएंगे। विद्यार्थी वर्ग भी व्यर्थ की बातों से ध्यान हटाकर अपने अध्ययन के प्रति सजग रहेंगे। रिश्तेदारों से चल रहे किसी पुराने मतभेद का निपटारा भी किसी की मध्यस्थता से हो जाएगा।
नेगेटिव- परंतु आपकी भावुकता और उदारता आपकी सबसे बड़ी कमजोरी रहेगी। इन पर विजय हासिल करें। नया निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल अवश्य कर लें। किसी की चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर आप अपना अहित कर सकते हैं।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में बहुत अधिक मेहनत व परिश्रम की आवश्यकता है। राजनीति तथा महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क बनेंगे। परंतु नई पार्टियों से व्यवहार करते समय सावधानी बरतना आवश्यक है। अनुचित कार्यों से दूर रहें।
लव- पति-पत्नी के संबंध खुशनुमा रहेंगे। प्रेम प्रसंगों में गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। और इसका असर आपके कैरियर पर भी पड़ेगा।
स्वास्थ्य- हड्डियों व जोड़ों में दर्द जैसी समस्या रहेगी। बदलते मौसम से अपना बचाव करें।

कर्क – पॉजिटिव- अपने अंदर भरपूर आत्मविश्वास व ऊर्जा महसूस करेंगे। मित्रों के साथ घूमने-फिरने व मनोरंजन संबंधी कार्य में समय ज्यादा व्यतीत होगा। घर में कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजना भी बनेगी।
नेगेटिव- व्यर्थ के कार्यों में खर्चों की अधिकता रहेगी। किसी मित्र की भी धन द्वारा सहायता करनी पड़ सकती हैं। बच्चों की बात को लेकर चिंता रहेगी। उनकी समस्याओं का हल निकालने के लिए भी कुछ समय निकालना आवश्यक है।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में कर्मचारियों के ऊपर आप का दबदबा रहेगा। और आपके सभी काम सुचारू रूप से होते जाएंगे परंतु मंद गति से। नौकरी पेशा व्यक्तियों के काम से भी उनके बॉस व अधिकारी संतुष्ट रहेंगे।
लव- पति-पत्नी के संबंधों को मधुर रहेंगे। परंतु बाहरी व्यक्तियों के हस्तक्षेप की वजह से कुछ दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं।
स्वास्थ्य- अत्यधिक क्रोध व आवेश में आने से बचें। इसकी वजह से ब्लड प्रेशर आदि की समस्या रहेगी।

सिंह – पॉजिटिव- आपके आदर्शवादी विचार तथा सामाजिक गलत गतिविधियों पर आपका हस्तक्षेप करना दूसरों के लिए एक मिसाल बनता है तथा आपको सम्मानित स्थिति भी प्रदान करता है। कोई रुका हुआ पैसा टुकड़ों में मिलेगा। परंतु इससे आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर हो जाएगी।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि पिता या पिता समान व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार की अपमानित स्थिति उत्पन्न ना हो। कभी-कभी किसी विषय को गहराई से जानने की इच्छा आपको अपने विशेष लक्ष्य से भटका सकती हैं।
व्यवसाय- इस सप्ताह व्यवसाय में भाग्य पूरी तरह से आपके पक्ष में है। अनायास ही आपके काम बनते जाएंगे। परंतु जल्दबाजी ना करके धैर्य पूर्वक कार्यों को संपन्न करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी कोई प्रमोशन या लाभदायक ट्रांसफर मिलने के योग बन रहे हैं।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। अचानक ही किसी विपरीत लिंगी मित्र के मिलने से पुरानी खुशनुमा यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। यूरीन इनफेक्शन जैसी दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं।

कन्या – पॉजिटिव- घर के रखरखाव व नवीनीकरण संबंधी योजनाएं बनेंगी। इसकी वजह से खर्चों की अधिकता रहेगी। परंतु साथ ही आय के मार्ग भी प्रशस्त रहेंगे तो चिंता नहीं रहेगी। अध्यात्म और धर्म-कर्म संबंधी कार्यों में भी आपका सहयोग रहेगा। बड़े बुजुर्गों का अनुशासन घर में बना रहेगा।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद बढ़ सकता है। पुलिस संबंधी कार्यवाही भी होने की आशंका है। पैतृक सम्पत्ति संबंधी अगर कोई मामला चल रहा है तो उसे अभी स्थगित ही रखें।
व्यवसाय- इंश्योरेंस और बीमा कंपनी संबंधी व्यवसाय में फायदेमंद स्थितियां बन रही हैं। अगर लोन लेने की सोच रहे हैं उस पर एक बार फिर विचार विमर्श कर लें। नौकरी में किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के दबाव के कारण तनाव हो सकता है।
लव- जीवनसाथी की व्यस्तता की वजह से आपका घर की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना घर के वातावरण को खुशनुमा बनाकर रखेगा।
स्वास्थ्य- बिना किसी वजह तनाव हावी रहेगा। योगा और मेडिटेशन इसका उचित उपाय है।

तुला – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही समस्या का समाधान मिलने से राहत और सुकून महसूस होगा तथा आप अपने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने अन्य कामों पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। मेहनत के अनुरूप ही आपको उचित परिणाम भी प्राप्त होंगे।
नेगेटिव- प्रतिस्पर्धा के कार्यों में बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। क्योंकि हारने का डर आप पर हावी हो रहा है। जिसकी वजह से आपके अंदर नकारात्मक विचार भी उत्पन्न हो रहे हैं। अपनी ईगो पर काबू रखकर किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें।
व्यवसाय- व्यवसाय में मेहनत के अनुरूप ही आपको लाभ प्राप्त होगा। तथा सभी गतिविधियां सुचारू रूप से संपन्न होती जाएंगी। संपर्क सूत्रों के द्वारा आपको महत्वपूर्ण अनुबंध भी प्राप्त होंगे। परंतु नौकरी पेशा व्यक्तियों को घर पर भी अपना काम पूरा करना पड़ेगा।
लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। परंतु पारिवारिक जनों का एक-दूसरे के प्रति पूर्ण सहयोग रहेगा।
स्वास्थ्य- तनाव की वजह से मांसपेशियों में दर्द व खिंचाव रह सकता है। व्यायाम और मेडिटेशन में भी कुछ समय व्यतीत करें।

वृश्चिक – पॉजिटिव- इस सप्ताह आपका स्वाभिमान किसी भी परिस्थिति में हिम्मत व साहस नहीं छोड़ने देता। यही आपकी सबसे बड़ी संपत्ति हैं। संतान की शिक्षा से संबंधित कोई महत्वपूर्ण कार्य होगा। इच्छित शिक्षण संस्थान में दाखिला मिलेगा। अनुभवी तथा जिम्मेदार लोगों का मार्गदर्शन आपको और अधिक मजबूत बनाएगा।
नेगेटिव- घर के लोगों के बीच हल्की-फुल्की नोक-झोंक व मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई अप्रिय समाचार आपको विचलित कर सकता है। धैर्य और संयम बनाकर रखना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- कामकाज को लेकर काफी मेहनत व संघर्ष करना पड़ सकता है। ध्यान रखिए कि क्रोध और उत्तेजना के कारण कई बार बनते-बनते काम रुक जाते हैं। आपकी कोई व्यापारिक सूचना लीक हो सकती है, इस बात का ध्यान रखें।
लव- जीवनसाथी आपकी परिस्थितियों में पूरी तरह से सहयोग देगा। साथ ही माता-पिता व घर के बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद व स्नेह आपके आत्मविश्वास को बनाकर रखेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें।

धनु – पॉजिटिव- आप कड़ी मेहनत व परिश्रम से वह सब कुछ हासिल करेंगे जिसकी आपने तमन्ना रखी है। सफलता और भाग्य उन्नति के रास्ते प्रबल हो रहे हैं। परंतु इनका उपयोग करना आप की क्षमता पर निर्भर करता है। युवा वर्ग भी कोई उपलब्धि हासिल करने से तनावमुक्त महसूस करेंगे।
नेगेटिव- अपने गुस्से को कंट्रोल में रखें तथा फिजूलखर्ची पर भी नियंत्रण रखें। इस सप्ताह हाथ में पैसे आते-आते कहीं अटक जाएंगे। जिसकी वजह से मन खिन्न रहेगा। बेचैनी की वजह से काम में भी किसी प्रकार की लापरवाही हो सकती है।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी किसी भी निवेश, फंड आदि मामलों में सावधानी रखेंगे तो बेहतर रहेगा। हालांकि आप अपने आत्म विश्वास से हर समस्या का हल खोज ही लेंगे। किसी भी कागजी दस्तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर ना करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं।
लव- कामकाज की व्यवस्था और पारिवारिक जीवन के मध्य आप बेहतर तालमेल स्थापित करके रखेंगे। प्रेम संबंध भी मधुर रहेंगे।
स्वास्थ्य- अत्यधिक मेहनत की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी। समय-समय पर उचित आराम भी लेना आवश्यक है।

मकर – पॉजिटिव- आजकल आपकी सकारात्मक सोच जैसे कि भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास करना आपके लिए शुभदाई रहेगा। क्योंकि कर्म करने से भाग्य को अपने आप बल मिलेगा। परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के घर धार्मिक आयोजन में भी जाने का अवसर प्राप्त होगा।
नेगेटिव- घर में किसी छोटी सी बात को लेकर बहुत बड़ा मुद्दा बन सकता है। जिसकी वजह बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप होना है। कभी-कभी आपका मनमौजी स्वभाव भी दूसरों के लिए दिक्कतें उत्पन्न कर सकता है।
व्यवसाय- पब्लिक डीलिंग, मीडिया तथा मार्केटिंग संबंधी व्यवसाय फायदेमंद स्थिति में रहेंगे। अपने महत्वपूर्ण संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी ऑफिस से संबंधित कोई यात्रा करनी पड़ सकती है।
लव- पति-पत्नी के बीच अहम को लेकर टकराव हो सकता है। साथ ही विवाहेत्तर संबंध भी परेशानी का कारण बनेंगे।
स्वास्थ्य- कोई पुरानी बीमारी दोबारा से ऊभर सकती है इसलिए अपने स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण रूप से सचेत रहें।

कुंभ – पॉजिटिव- आप किसी भी कार्य को अपनी चाणक्य नीति द्वारा संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। आर्थिक स्थिति और भी बेहतर बनेगी। राजनीतिक व्यक्तियों के साथ संबंध आपके लिए नई उपलब्धिया प्रदान करेंगे। इन संबंधों का भरपूर फायदा उठाना आपकी क्षमता पर निर्भर करता है।
नेगेटिव- बीती हुई पुरानी बातों से संबंधित कोई मुद्दा दोबारा उठ सकता है। जिसकी वजह से तनाव के अतिरिक्त और कुछ हासिल नहीं होने वाला। अपने गुस्से व उत्तेजना पर काबू रख कर सहज तरीके से काम करें।
व्यवसाय- गवर्नमेंट से संबंधित व्यवसाय में गति आएगी। थोड़ा बहुत अगर उतार-चढ़ाव आता है तो व्यथित ना होकर अपनी कार्य संबंधी कमिंयों में सुधार लाएं। घर के बड़े बुजुर्गों व वरिष्ठ व्यक्तियों का सहयोग आपकी कई समस्याओं का हल निकालने मे सहायता करेगा।
लव- पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा। घर के सदस्य अपनी-अपनी व्यस्तता के कारण एक दूसरे को समय नहीं दे पाएंगे।
स्वास्थ्य- गर्मी जनित कोई त्वचा संबंधी दिक्कत उत्पन्न हो सकती है। हाइजीनिक रहना अति आवश्यक है।

मीन – पॉजिटिव- समय प्रतिष्ठा वर्धक है। भाग्य आपका सहयोग कर रहा है। विशेष व्यक्तियों से मुलाकात सार्थक रहेगी। आप अपने वाक् चातुर्य से तमाम बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ सकेंगे। निश्चित सफलता प्राप्त करेंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि कभी-कभी बहुत अधिक सोच-विचार करने से उपलब्धियां हाथ से निकल भी सकती हैं। रुके हुए सरकारी कामों को पूरा करने में बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है। संतान से संबंधित कुछ तनाव रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here