26 अप्रैल का पंचाग

0
420

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक 26 अप्रैल 2020
⛅ दिन – रविवार
⛅ विक्रम संवत – 2077 (गुजरात – 2076)
⛅ शक संवत – 1942
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – ग्रीष्म
⛅ मास – वैशाख
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – तृतीया दोपहर 01:22 तक तत्पश्चात चतुर्थी
⛅ नक्षत्र – रोहिणी रात्रि 10:56 तक तत्पश्चात मॄगशिरा
⛅ योग – शोभन रात्रि 11:55 तक तत्पश्चातम अतिगण्ड
⛅ राहुकाल – शाम 05:13 से शाम 06:49 तक
⛅ सूर्योदय – 06:12
⛅ सूर्यास्त – 19:00
⛅ दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – अक्षय तृतीया (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), त्रेता युगादि तिथि, अखा तीज
💥 विशेष – तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।

🌷 अक्षय तृतीया 🌷
➡ 26 अप्रैल 2020 रविवार को अक्षय तृतीया है ।

अक्षय तृतीया के दिन 11 कौड़ियों को लाल कपडे में बांधकर पूजा स्थान में रखे इसमें देवी लक्ष्मी को आकर्षित करने की क्षमता होती है।

अक्षय तृतीया के दिन केसर और हल्दी से देवी लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक परेशानियों में लाभ मिलता है।

अक्षय तृतीया के दिन घर में पूजा स्थान में एकाक्षी नारियल स्थापित करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here