25 जनवरी का राशिफल

0
981

वृष – आपकी राशि से चंद्र देव का गबन हो जाएगा और मिथुन राशि में गोचर करेंगे तथा द्वादश भाव में मंगल स्थित रहेंगे, जिसकी वजह से कुछ खर्चे जरूर रहेंगे, लेकिन मानसिक तनाव खत्म होगा। दिन शांति के साथ व्यतीत होगा। आर्थिक तौर पर लाभ के योग बनेंगे। राजनीतिक क्षेत्र में भी आपको आज लाभ मिल सकता है। जनसंपर्क का पूरा फायदा मिलेगा। रोजगार के क्षेत्र में कोई खुशखबरी मिल सकती है। कोई नया कांटेक्ट मिलने से आपके बिजनेस की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी खास मामले में आपके पिता का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त होगा तथा अपनी संतान से आपको सुखद समाचार मिलेंगे। शाम के समय कुछ गलत लोगों से मिलने के कारण कुछ समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए सावधानी रखें और निजी जीवन के लिए भी समय निकालें।

मेष – राजा चंद्र देव वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में आ जाएंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई के मामले में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और आपको अपनी संतान की ओर से थोड़ी निराशा हो सकती है, जिसकी वजह से मानसिक तनाव रहेगा। आज आपका कोई छुपा हुआ शत्रु या विरोधी आपको परेशान कर सकता है, इसलिए सतर्क रहें। परिवार वालों के साथ हंसी-खुशी दिन बताएंगे, जिससे चिंताएं थोड़ी कम होंगी। जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा। बिजनेस में लाभ का योग बनेगा।

वृष – आपकी राशि से चंद्र देव का गबन हो जाएगा और मिथुन राशि में गोचर करेंगे तथा द्वादश भाव में मंगल स्थित रहेंगे, जिसकी वजह से कुछ खर्चे जरूर रहेंगे, लेकिन मानसिक तनाव खत्म होगा। दिन शांति के साथ व्यतीत होगा। आर्थिक तौर पर लाभ के योग बनेंगे। राजनीतिक क्षेत्र में भी आपको आज लाभ मिल सकता है। जनसंपर्क का पूरा फायदा मिलेगा। रोजगार के क्षेत्र में कोई खुशखबरी मिल सकती है। कोई नया कांटेक्ट मिलने से आपके बिजनेस की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी खास मामले में आपके पिता का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त होगा तथा अपनी संतान से आपको सुखद समाचार मिलेंगे। शाम के समय कुछ गलत लोगों से मिलने के कारण कुछ समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए सावधानी रखें और निजी जीवन के लिए भी समय निकालें।

मिथुन – आपकी राशि में चंद्र देव की उपस्थिति और अष्टम भाव में सूर्य, बृहस्पति, बुध और शनि की की युति होने के कारण आज का दिन संभल कर रहने का होगा। आपकी कोई खास वस्तु के खोने या चोरी हो जाने की संभावना बन सकती है। पारिवारिक जीवन में कोई शुभ और मांगलिक कार्यक्रम कराने की प्लानिंग करेंगे। आर्थिक तौर पर स्थिति मजबूत होगी और आपकी पारिवारिक संपत्ति में भी वृद्धि के स्पष्ट संकेत मिलते हैं। आपकी संतान को आज कोई अच्छी सफलता मिल सकती है। खासतौर से पढ़ाई के क्षेत्र में, जिससे मन में हर्ष की भावना रहेगी। बिजनेस में नए सौदे मिलने से लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों को आगे की प्लानिंग करने में समय लगेगा। उसके लिए आज से ही प्रयास करें। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। दांपत्य जीवन में स्थितियां नियंत्रण में रहेंगी और दिन सुखद जाएगा।

कर्क – ग्रहों की स्थिति बता रही है कि आज परिवार के छोटे सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और पारिवारिक जनों के साथ किसी लंबी ट्रैवलिंग का प्लान बन सकता है। आज आप के खर्चे थोड़े ज्यादा रहेंगे, लेकिन दूसरी तरफ उत्तम धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं। आज रोजगार के क्षेत्र में प्रगति मिलेगी और आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। संतान को लेकर अपने सभी कर्तव्यों का पालन अच्छे से कर पाएंगे, जो लोग नया बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें आज लाभ होगा। अपने कार्य क्षेत्र में जो काम आपके हाथ में है, उनसे आप की साख मजबूत होगी और उन कार्यों में सफलता मिलेगी। शाम के समय धार्मिक क्रियाकलापों में समय बिताएंगे। जीवन साथी का स्वास्थ्य परेशान कर सकता है।

सिंह – छठे भाव में चार ग्रहों की उपस्थिति और चंद्रमा का एकादश भाव में होना आर्थिक तौर पर थोड़ा कमजोर स्थिति का संकेत देता है।आज के दिन खर्चों में अधिकता रहेगी और सेहत में गिरावट आ सकती है। आपके विरोधियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन वे आपस में ही उलझ कर रह जाएंगे। यदि आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे, तो नौकरी के सिलसिले में आज का दिन बहुत मजबूत रहेगा और आपको प्रशंसा मिलेगी। पारिवारिक जीवन में छोटे भाई बहनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे और निजी जीवन में भी तो रोमांस बना रहेगा। प्रेम जीवन में अपने साथी को मिलने वाली किसी सफलता से आप हर्षित होंगे। आज अपनी प्यारी मीठी बातों से किसी सम्मान के हकदार बन सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए आज सफलता से भरा दिन रहेगा। आंखों में समस्या हो सकती है और व्यर्थ की भागदौड़ बनी रहेगी। बिजनेस में विदेशी माध्यमों से सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।

कन्या – अष्टम भाव में मंगल दशम भाव में चंद्रमा और चतुर्थ भाव में शुक्र की उपस्थिति पारिवारिक जीवन में संतोष की स्थिति का निर्माण करेगी। किसी नई गाड़ी को खरीदने का विचार करेंगे। काम के सिलसिले में आप की पकड़ मजबूत रहेगी। अपनी बात करने की कला और कार्यकुशलता से अटके हुए काम भी बना पाने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी तूती बोलेगी। आज आपके किसी दोस्त को आपकी जरूरत पड़ेगी और आप उनकी मदद करेंगे। रोजगार के लिए किए जा रहे प्रयासों में सफलता मिलेगी। संतान को लेकर चिंता थी, आज कुछ हद तक वह दूर हो जाएगी। कानूनी मामला में जीत की खबर मिल सकती है, जिससे पारिवारिक जीवन में खुशी की लहर दौड़ जाएगी।

तुला – ग्रहों की चाल बता रही है कि आज बिजनेस के क्षेत्र में किए गए प्रयास सफल होंगे और नए अवसरों का फायदा मिलेगा। आप की गिनती में बढ़ोतरी होगी। आपके चारों ओर की स्थिति सुखद वातावरण का निर्माण करेगी। घर परिवार के सदस्यों में प्रेम की भावना रहेगी और कोई शुभ मांगलिक कार्य होने की संभावना रहेगी। लेनदेन की समस्या से मुक्ति मिलेगी। कोई कर्ज चुकाने में आज सफलता मिल सकती हैं। आज आपके हाथ में पैसा आ सकता है। निजी जीवन में भी जीवन साथी का पूरा सहयोग मिलेगा और किसी ट्रैवलिंग पर जाने की स्थिति बनेगी। इन्वेस्टमेंट के लिए दिन अनुकूल नहीं है। सरकारी मामलों में सफलता और आर्थिक लाभ संभव है।

वृश्चिक – राशि से सप्तम भाव में चंद्रमा की उपस्थिति जो बाद में अष्टम भाव में चले जाएंगे। आपके लिए कुछ हद तक अच्छी स्थिति का निर्माण भी करेगी। जोखिम से भरे निवेशकों में आपको सफलता मिल सकती है और किसी तीर्थ स्थान की यात्रा करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी और मन में शांति की भावना आएगी। शादीशुदा लोगों को ससुराल पक्ष से संबंधों में मधुरता का लाभ मिलेगा और जीवनसाथी का सहयोग भी मिलेगा, लेकिन उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।कोट कचहरी के मामले में आपको फायदा मिलेगा और रोजगार के क्षेत्र में समस्याओं से मुक्ति मिलने के योग बनेंगे। बिजनेस करने वालों को रामधनी के नए स्रोतों से धन लाभ होने के संकेत मिलते हैं। प्रेम जीवन में आपने जो अधिक अपेक्षाएं बना रखी है। वह आपको आज निराश कर सकती हैं, इसलिए सहृदय बने रहें और ज्यादा उम्मीदें ना पालें।

धनु – आज का दिन ग्रह चाल के अनुरूप साझेदारी में किए जा रहे कामों में कुछ भी दिन पढ़ सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे, लेकिन प्रतियोगिता में सफलता मिल सकती है। राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आज आपके काम की तारीफ होगी। यहां तक कि आपके विरोधी भी आपकी प्रशंसा कर सकते हैं। आपको शासन और प्रशासन के लोगों से निकटता का लाभ मिल सकता है। आज ससुराल से कोई लाभ मिलने की संभावना बनेगी। यदि आप कोई पैतृक व्यवसाय करते हैं, तो उसमें आगे बढ़ने के लिए परिवार के लोगों से विचार-विमर्श करेंगे। शाम को समय कुछ सांस्कृतिक क्रियाकलापों में भाग लेने का मौका मिलेगा। दांपत्य जीवन में प्रेम की बढ़ोतरी होगी और जीवन साथी से संबंध सुधरेंगे।

मकर – चतुर्थ भाव में मंगल और राशि में सूर्य, बुध, बृहस्पति और शनि की युति बनी रहेगी और द्वादश भाव में शुक्र भी अपनी गति से गतिमान रहेंगे। आज आपको सामाजिक क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा का एहसास होगा और आप अपने सभी पारिवारिक दायित्वों का भली प्रकार पालन करेंगे। इसके परिणाम स्वरूप पारिवारिक और आर्थिक मामलों में आज आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। रोजगार के मामले में चल रहे प्रयास कारगर रहेंगे और नौकरी मिलने की संभावना रहेगी। आप जहां जॉब करते हैं, वहां अपने साथ काम कर रहे लोगों का सहयोग और प्रेम प्राप्त होगा, जिससे आपकी स्थिति प्रबल होगी। यदि आप अभी तक अविवाहित हैं, तो आज आपको कोई खुशी से भरा समाचार मिलेगा। आज अपने माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और शाम के समय किसी से भी व्यर्थ के झगड़े में ना पड़े। आज घर में अतिथियों के आगमन के अच्छे संकेत बन रहे हैं। उनके आदर सत्कार में कोई कमी ना छोड़ें।

कुंभ – ग्रहों की चाल बता रही है कि आज विद्यार्थियों को शिक्षा के मामले में कुछ नया अवसर मिल सकता है, लेकिन अपने ऐसे दोस्त से सावधान रहें, जो आज आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है और विश्वासघात कर सकता है। इससे आपको मानसिक तनाव भी मिल सकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और भाई बहनों के साथ संबंधों में भी सुधार देखने को मिलेगा। आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा क्योंकि इसकी वजह से प्रेम जीवन में तनाव बढ़ सकता है और दरार आ सकती है। आज कोई ऐसा समाचार मिल सकता है, जिसकी वजह से आपको अचानक से ट्रैवलिंग करनी पड़ेगी। आज नाना नानी का प्यार महसूस करने का मौका मिलेगा। आपके कैरियर में आज अच्छी तरक्की का दिन है। बिजनेस में भी सुधारात्मक स्थितियां बनी रहेंगी। विदेशों से कोई अच्छा समाचार मिलने की संभावना रहेगी। सेहत में गिरावट आ सकती है, इसे नजर अंदाज ना करें।

मीन – राशि स्वामी की एकादश भाव में सूर्य शनि और बुध के साथ उपस्थिति तथा चंद्रमा का तीसरे भाव से होते हुए चौथे भाव में प्रवेश करना पारिवारिक जीवन में सुखद माहौल का निर्माण करेगा। आपकी माता जी से संबंधों में सुधार होगा, लेकिन दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है। जीवन साथी से छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने से बचना चाहिए। विद्यार्थियों को भविष्य की नई-नई योजनाओं पर काम करने का मौका मिलेगा और वह तैयारी करेंगे। आज के दिन किसी से भी पैसों का लेनदेन करने से बचे। खासतौर से अपने रिश्तेदारों से नहीं, तो इससे आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। आज किसी धार्मिक यात्रा पर जाने अथवा दान पुण्य करने का सौभाग्य मिल सकता है, लेकिन यात्रा ज्यादा सुखद नहीं होगी, इसलिए सावधानी से जाएं। नौकरी पेशा लोगों के लिए दिन मजबूत रहेगा और बिजनेस में भी लाभ की अच्छी स्थिति का निर्माण हो रहा है। आज आप के सम्मान में बढ़ोतरी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here