24 मई का पंचाग

0
295

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक 24 मई 2020
⛅ दिन – रविवार
⛅ विक्रम संवत – 2077 (गुजरात – 2076)
⛅ शक संवत – 1942
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – ग्रीष्म
⛅ मास – ज्येष्ठ
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – द्वितीया 25 मई रात्रि 01:00 तक तत्पश्चात तृतीया
⛅ नक्षत्र – मॄगशिरा पूर्ण रात्रि तक
⛅ योग – सुकर्मा सुबह 06:26 तक तत्पश्चात धृति
⛅ राहुकाल – शाम 05:22 से शाम 07:01 तक
⛅ सूर्योदय – 05:59
⛅ सूर्यास्त – 19:12
⛅ दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – चन्द्र-दर्शन
💥 विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here