24 अप्रैल का राशिफल

0
293

मेष – आप तर्कसंगत और व्यवहारिक होंगे जिसके कारण पेशेवर ही नहीं निजी जिंदगी में भी आपको बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। उन जातकों के लिये अनुकूल रहेगा जो विदेशों से संबंध बनाकर बिजनेस या कोई काम करना चाहते हैं। ऐसे लोगों की आमदनी में वृद्धि होने की भी पूरी संभावना है।

वृष – माता के साथ आपके संबंध सुधरेंगे और छोटे भाई-बहनों से लाभ होगा। आपके रिश्तों की बात की जाए तो इस दौरान आपको अपने भाई-बहनों और परिवार से सहयोग प्राप्त होगा जो की आपकी खुशी का कारण बनेगा। पेशेवर जीवन में आप रचनात्मकता और कल्पना के शिखर पर होंगे।

मिथुन – आपको अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी और समाजिक स्तर पर आपका मान सम्मान बढ़ेगा। इस गोचरीय स्थिति से यह भी पता चलता है कि आपके जीवन में नये अवसर आएंगे और आपको धन लाभ होगा। आपकी मुलाकात पुराने मित्रों या रिश्तेदारों से हो सकती है जिससे आपको खुशी मिलेगी।

कर्क – यह समय आपके लिये मिलेजुले परिणामों से भरा और दिलचस्प रहेगा। निजी जीवन की बात की जाए तो कुछ सकारात्मक बदलाव आने की पूरी संभावना है। आपको कई स्रोतों से धन लाभ होगा। आपकी विलासिता और सुखों में वृद्धि हो सकती है।

सिंह – आपको मानसिक शांति मिलेगी और विचारों में भी स्पष्टता आएगी। इस दौरान आपका आर्थिक जीवन भी सुधरेगा और आपको कई स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। अचानक धन लाभ के योग भी बन सकते हैं। इसके साथ ही इंटरनेट आदि से भी आपको किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।

कन्या – यह समय आपके लिये ऊर्जादायक रहेगा जिससे आप जीवन में आने वाले उतार-चढ़ावों और चुनौतियों को आसानी से हल कर देंगे। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये आप आगे कदम बढ़ाएंगे और ऐसा करने के लिये आपके अंदर किसी भी तरह की हिचकिचाहट नहीं होगी।

तुला – आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और कई स्रोतों से आपको धन लाभ हो सकता है। यदि आप लंबे समय से कोई प्रोजेक्ट शुरु करना चाहते थे तो उसके लिये भी यह समय अनुकूल है, क्योंकि इस समय आप रचनात्मकता के शिखर पर होंगे।

वृश्चिक – बड़े भाई-बहनों से आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और आपका मनपसंद होगा। आवश्यकता होने पर वे आपकी आर्थिक रूप से भी मदद करेंगे और इससे आपके मन में उनके प्रति सम्मान और भी अधिक बढ़ जाएगा।

धनु – यह समय उन महिलाओं के लिये भी बहुत बेहतरीन रहेगा जो लंबे समय से आर्थिक स्वतंत्रता की कोशिश कर रही हैं क्योंकि इस अवधि में उनको कई अवसरों की प्राप्ति होगी। यह स्थिति आपके लिये अनुकूल कही जा सकती है।

मकर – ग्रह-नक्षत्रों की चाल से पता चलता है कि इस दौरान आपकी भावनाएं तुरंत कार्य रुप में परिणित हो सकती हैं। यह समय निश्चित रुप से उन जातकों के लिये अच्छी रहेगी जो विदेशों से धन लाभ की उम्मीद लगाए बैठे हैं या जो विदेशों में नए अवसर तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं।

कुंभ – डांस, म्यूजिक आदि जैसे कामों को यदि आप समय नहीं दे पा रहे थे तो इस दौरान आपको इन कामों को करने के लिये समय मिल सकता है। ऐसा करके आपकी छुपी हुई क्षमता उभरकर बाहर आ सकती है। इस दौरान आपको अपनी प्रतिभा और विचारों को भुनाने का पूरा मौका मिलेगा।

मीन – यह समय भाई-बहनों के साथ वक्त बिताने के लिये अच्छा है। निजी और पेशेवर जीवन में लाभ की प्राप्ति होगी। आपको नये अवसरों की प्राप्ति होगी और जीवन में सुख-सुविधाओं का आगमन होगा। इसके साथ ही आपको अपने परिवार का प्यार और सहयोग भी इस दौरान प्राप्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here