मेष – परिस्थितियां भाग्य के अनुकूल, पारिवारिक सौहार्द, सामाजिक क्रिया-कलापों में वृद्धि, पारिवारिक संबंधों में मधुरता, मौज-मस्ती में व्यय, यात्रा सुखद।।
वृषभ- सुख-सुविधा में कमी, समस्याओं की अधिकता, मन दुविधामय कर्जदारों से परेशान, पुपरिचितों से असहयोग, स्वयं की प्रतिभा कुंठित, सम्भावित यात्रा सफल।।
मिथुन- परिश्रम ते अनुरूप सफलता, नौकरी में प्रोन्नति, विवादास्पद मसला हल, भोग-विलासिता में रुचि, राजनैतिक कृत्यों में संलग्रता, धर्म के प्रति आस्था।।
कर्क- स्वयं का निर्णय लाभप्रद, किसी नवीन योजना का श्रीगणेश, मित्रों से अपेक्षित सहयोग, सद्विचारों का उदय, प्रगति का सिलसिला, यात्रा सुखद।।
सिंह – योजना की पूर्ति हेतु प्रयत्नशील, बकाए धन की वसूली, समाजिक गतिविधियों में अभिरुचि, अध्यात्म के प्रति आस्था, धार्मिक यात्रा, पारिवारिक खुशी।।
कन्या- दिनमान प्रतिकूल, वैचारिक स्थिरता का अभाव, महत्वपूर्ण उपलब्धि में विलम्ब, जरा जी लापरवाही नुकसानदायक, वरिष्ठजनों की सलाह अमान्य।।
तुला- घरेलू वातावरण सुखद, विविध पक्षों में अनुकूलता, अधीनस्थ सहयोगियों से सहयोग, समस्याों का समाधान, आय के नवीन स्त्रोत, विरोधी परास्त।।
वृश्चिक – दिन शभ, लाभ का सुयोग, व्यापार में धन निवेश, बुद्धि चातुर्य से संपल्प सिद्धि, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, सुख सुविधा के निमित्त व्यय।।
धनु- नवयोजना दृष्टिगत, सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग, सद्विचारों का उदय, आनन्द की अनुभूति, दाम्पत्य जीवन सुखमय, जीवन साथी का सानिध्य।
मकर- समस्याओं से उलझनें, विशेष परिश्रम के बावजूद आशंकि सफलता, धन लाभ में कमी, पठन-पाठन में अरुचि, दूसरों की सलाह अमान्य, यात्रा सुखद।।
कुंभ- व्यवसाय में विस्तार, स्वविवेक से लिया गया निर्णय लाभप्रद, आत्म-विश्वास में वृद्धि, प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण सफलता, प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सम्पर्क।।
मीन – वांछित प्रगति का प्रयास सार्थक, धनागम का सुअवसर, निजी प्रतिभा का सदुपयोग, इच्छित योजना का सुपरिणाम प्राप्त, आपसी सलाह से कामयाबी।