17 मई का राशिफल

0
135

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आप यदि किसी बैंक से लोन लेना चाहते हैं, तो आप उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको अपने कामों की योजनाओं की जानकारी गुप्त रखनी होगी, नहीं तो नुकसान हो सकता है। आपके परिवार में लोग आपके व्यवहार के कारण आपसे परेशान रहेंगे। यदि ऐसा हो तो आपको उन्हें मनाने की कोशिश करनी होगी। आपके साथ आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी,उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आपकी किसी पुरानी गलती के कारण कार्य क्षेत्र में आपको अपने अधिकारियों से माफी मांगनी पड़ सकती है। संतान करियर को लेकर परेशान रहेगी। आपको परिजनों से बातचीत करके दूर करने की कोशिश करनी होगी। आप ऑनलाइन कोई शॉपिंग कर सकते हैं। आपको किसी बचत योजना में निवेश करना अच्छा रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज आप वाहन खरीद सकते हैं। आपको अपने खर्चे पर नियन्त्रण रखने की ज़रूरत है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोग अपने काम से एक नई पहचान बनाएंगे। कोई आपकी छवि को खराब करने की कोशिश कर सकता है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपने बिजनेस को लेकर कोई बड़ा निवेश करने से बचें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज अपने बिजनेस की योजनाओं पर पूरा ध्यान दें। किसी बाहरी व्यक्ति के घर में प्रवेश करने से आपके परिवार के सदस्यों में लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपको उन्हें दूर करने के लिए योजना बनानी होगी। आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, वह आवेदन कर सकते हैं। आप अपने धन को सही काम में लगाएं। बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। सुख सुविधाओं का भरपूर लाभ मिलने से आपके शरीर में आलस्य रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनानी होंगी। आप अपनी धन-धन संबंधित समस्याओं में ढील बिल्कुल ना दें। किसी अजनबी पर भरोसा करना आपका नुकसान दे सकता है। आपको अपने घर की साफ सफाई से ज्यादा अपने बाकी कामों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। अन्यथा आपको कोई धन संबंधित समस्या हो सकती है। जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें भी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज आपकी तरक्की को देखकर आपके परिवार के कुछ सदस्य आपसे इर्ष्या कर सकते हैं। आप अपने संतान की मनमर्जी न चलने दें। बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। आप अपने बच्चे को थोड़ा समय दें, क्योंकि उसका असर उनकी पढ़ाई पर पड़ सकता है। महिला मित्रों को कार्यक्षेत्र में किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। आपको यदि कोई आंखों से संबंधित समस्या चल रही है, तो आपको उसमें कुछ ढील देने से बचना होगा। राजनीति में कार्यरत लोग किसी वाद विवाद में ना पड़ें, नहीं तो इसका असर उनके करियर पर भी पड़ सकता है। आप छोटे बच्चों को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में न पड़ें। अपनी पारिवारिक समस्याओं को मिल बैठकर सुलझाएं, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। यदि आपको कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद लंबे समय से विवादित चल रहा था, तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आने की संभावना है। आप कार्यक्षेत्र में अपने बॉस की किसी गलत बात पर हां में हां ना मिलाएं, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। स्वास्थ्य समस्या होने के कारण आपका कामों को करने में मन थोड़ा कम लगेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा। आपकी दीर्घकालीन योजनाएं गति पकड़ेगी और आपका बिजनेस ऊंचाइयां छुएगा। आप किसी को भला बुरा ना कहें, इसका असर आपके बिजनेस पर भी पड़ सकता है। आप अपने साथी को लेकर किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपकी सोच कार्यक्षेत्र में आपको आत्म निर्भर बनाएगी और आपका अपने साथियों के साथ रिश्ता गहरा होगा। आप किसी से कुछ जरूरी जानकारी शेयर ना करें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। आप अपने बिजनेस को लेकर कुछ बाहरी व्यक्तियों से बातचीत कर सकते हैं। आपको किसी पुरानी गलती के कारण पछतावा होगा। आपकी माता जी आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं को नजर अंदाज करने से बचना होगा। आपकी कोई डील पार्टनरशिप में फाइनल हो सकती है, जिसमें आप लिखा पढ़ी अवश्य करें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने के आप व्यस्त रहेंगे। आप इन सब के साथ-साथ अपने बाकी कामों पर भी पूरा ध्यान दें। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। नौकरी में कार्यरत लोग काम के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों को भी समय दे, नहीं तो रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं। विद्यार्थियों पर पढ़ाई का जोर अधिक रहने के कारण वह थोड़ा परेशान रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अपनी पढ़ाई लिखाई का पूरा फोकस बनाए रखने के लिए रहेगा। आप किसी के कहीसुनी बातों में न आएं, नहीं तो लड़ाई झगड़ा हो सकता हैं। सरकारी नौकरी को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे लोग मेहनत करें। परिवार के सदस्यों को समस्या आ सकती है। आप किसी गलत व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। आप अपने बिजनेस को विदेश में भी फैलाने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। आपकी जीवनसाथी के प्रति जिम्मेदारियां और गहरी होंगी क्योंकि उनको कोई शारीरिक दिक्कत हो सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आपके काफी कामों के पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। बिजनेस में आप किसी काम को लेकर मनमर्जी ना चलाएं। आपने पार्टनरशिप में कोई काम किया हुआ है, तो आप उसमें उनकी सलाह ले सकते हैं। ट्रैवलिंग कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा, क्योंकि उन्हें कहीं अच्छी जगह घूमने फिरने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को दूर करने की कोशिश करनी होगी। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here