16 मई का पंचाग

0
548

आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक 16 मई 2021
⛅ दिन – रविवार
⛅ विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)
⛅ शक संवत – 1943
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – ग्रीष्म
⛅ मास – वैशाख
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – चतुर्थी सुबह 10:00 तक तत्पश्चात पंचमी
⛅ नक्षत्र – आर्द्रा सुबह 11:14 तक तत्पश्चात पुनर्वसु
⛅ योग – शूल 17 मई रात्रि 02:52 तक तत्पश्चात गण्ड
⛅ राहुकाल – शाम 05:31 से शाम 07:10 तक
⛅ सूर्योदय – 06:01
⛅ सूर्यास्त – 19:08
(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)
⛅ दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
⛅ *व्रत पर्व विवरण –
💥 विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞हर संकट से बचना है तो करें ये आसान उपाय करें
यह उपाय बहुत ही उपयोगी है, तब जब मनुष्य आकस्मिक संकट से घिर जाता है और उससे बाहर निकलने का रास्ता खोजना बहुत ही मुश्किल भरा हो जाता है।
अत: ऐसे समय में आप नीचे दिए गए इन उपायों को आजमाएंगे तो निश्चित ही आपके संकट तत्काल दूर होंगे। आइए जानें…
* सुबह, शाम और रात को कपूर जलाना न भूलें।

* प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ें।

* घर से बाहर जाते वक्त कभी भी झगड़कर न जाएं।

* बाहर जाते से पहले कुछ मीठा खाकर जाएं।

* शाम के वक्त (धरधरी के समय) खेलना, सफर करना, संभोग करना, झगड़ा करना, अपशब्द बोलना, ‍टीवी देखना, बुरे विचार मन-मस्तिष्क में लाना आदि सभी कार्य करने से व्यक्ति संकटों से घिर जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here