15 जुलाई का पंचाग

0
321

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक 15 जुलाई 2020
⛅ दिन – बुधवार
⛅ विक्रम संवत – 2077 (गुजरात – 2076)
⛅ शक संवत – 1942
⛅ अयन – दक्षिणायन
⛅ ऋतु – वर्षा
⛅ मास – श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आषाढ़)
⛅ पक्ष – कृष्ण
⛅ तिथि – दशमी रात्रि 10:19 तक तत्पश्चात एकादशी
⛅ नक्षत्र – भरणी शाम 04:44 तक तत्पश्चात कृत्तिका
⛅ योग – शूल रात्रि 12:10 तक तत्पश्चात गण्ड
⛅ राहुकाल – दोपहर 12:33 से दोपहर 02:13 तक
⛅ सूर्योदय – 06:06
⛅ सूर्यास्त – 19:22
⛅ दिशाशूल – उत्तर दिशा में
⛅ *व्रत पर्व विवरण –
💥 विशेष – चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)
💥 चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।
घर के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहता है तो रात को पलंग के नीचे पानी के गिलास में फिटकरी के कुछ टुकड़े डाल दें और फिर उसको अगली सुबह उस जल को पीपल पर डाल दें। ऐसा करने से आपके घर की कलह दूर हो जाएगी, साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम भाव बढ़ने लगेगा। ऐसा आप एक महीने तक करते रहें
अगर दुकान या ऑफिस मंदी की वजह से सही से नहीं चल रही है तो काले कपड़े में फिटकरी रखकर उसे दुकान या ऑफिस के मेन गेट पर बांध दें। ऐसा करने से ना सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा दूर जाएगी बल्कि आपको व्यापार में तरक्की देखने को मिलेगी। धीरे-धीरे आपकी समस्या खत्म हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here