मेष – समय भाग्य के पक्ष में, आत्मशक्ति से कार्यों में सफलता, धार्मिक-क्रियाकलापों की ओर अभिरुचि, पारिवारिक दायित्व की पूर्ति, वरिष्ठजनों की सलाह मान्य।।
वृषभ – अधूरे कार्य बनने की ओर, व्यावसायिक पक्ष में उन्नति, मौज-मस्ती के निमित्त व्यय, जिन्दगी के लिए सुख के साधन उपलब्ध, इच्छित पद की प्राप्ति।।
मिथुन- दिन शुभ, अभिलाषा की पूर्ति, वैमनस्यता का समापन, मनोरंजन की ओर प्रवृत्ति, आकस्मिक लाभ, मित्रों की गतिविधियों से राहत, आध्यात्म के प्रति रुचि।।
कर्क- बहुप्रतीक्षित कार्यों में बाधा, स्वयं का निर्णय हानिकारक, क्रोध की अधिकता, भौतिक सुख में न्यूनता, अधीनस्थ सहयोगीजन से तनाव, कष्ट भी।।
सिंह – आर्थिक व्यावसायिक पक्ष में उन्नति, स्वजनों से विचार-विमर्श, वरिष्ठजनों की सलाह मान्य, शिक्षा में सफलता, कर्ज की निवृत्ति, शान्ति भी।।
कन्या- विचाराधीन योजना मूर्तरूप में परिणित, व्यक्तित्व का विकास, कठिनाइयों का निवारण, व्यावसायिक क्षेत्र में परिवर्तन, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि।।
तुला- ग्रहस्थिति भाग्य के पक्ष में, आत्मविश्वास से महत्वपूर्ण सफलता, पठन-पाठन में रुचि, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर प्राप्त।।
वृश्चिक – समय भाग्य के विपरीत, आर्थिक लेन-देन में जल्दबाजी से नुकसान, लाभार्जन का मार्ग अवरुद्ध राजकीय पक्ष से कष्ट, प्रतिभा का सदुपयोग करने से वंचित।।
धनु- निराशा का समापन, नवउत्तरदायित्व का निर्वाह, मित्रों एवं परिजनों के माध्यम से बकाए रकम की प्रात्ति, प्रतिष्ठा में वृद्धि, यात्रा संतोषजनक।।
मकर- विनियोजित धन का प्रतिफल आशानुकूल, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय हितकर, सोचे हुए कार्य पूर्ण, शिक्षा में सफलता, शत्रु हानि पहुंचाने में विफल।।
कुंभ- शारीरिक-मानसिक कष्ट में कमी, सुख के साधन, कुछेक समस्याओं का समाधान, जनकल्याणकारी भावना, श्रेष्ठजनों के सम्पर्क से अपेक्षित सहयोग।।
मीन – आशा की पूर्ति में बाधा, मित्रों से मनमुटाव, भौतिक सुख में न्यूनता, लाभ में कमी, शंका-कुशंका से मतभेद, इच्छित पद की प्राप्ति में बाधा।।