11 लाख से अधिक लोगों ने पढ़ा प्रभात, कहा धन्यवाद

0
648

राजीव सिंह जो कार्वी स्टोक ब्रोकिंग लिमिटेड जो 1995 से इंस्टियूसनल फाइनेंसियल सर्विस और इंस्टियूसनल ब्रोकेज में एक बड़ा नाम है उसके सीईओ राजीव सिंह का लेख 18 सितम्बर 2019 को प्रभात में प्रकाशित हुआ। इस लेख पर कुछ लोगों ने आश्चर्य जताया क्योंकि सारा सोशल मीडिया और मीडिया भारत में मंदी के दौर की शुरुआत की खबरे दे रहा था। सेंसेक्स का एक दिन में 650 अंक नीचे गिरना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का पूर्व प्रधानमंत्री एवं जाने-माने अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह से भेटवार्ता और फिर उसके बाद वित्त मंत्रालय की एक खास बैठक एवं निर्मला सीतारण का एक बड़ा ऐलान इस मंदी की खबर पर एक बड़ा ब्रेक था। हमारे ज्योतिषार्च भी कुछ यही भविष्यवाणी कर रहे थे। उत्तर सामने हैं। श्री राजीव सिंह को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने अपने 11 लाख निवेशकों को प्रभात की यह खबर भेजकर अपडेट रखा और हमे अपनी खबर भेज कर 75 सालों का भरोसा ना केवल कायम रखा। बल्कि राष्ट्र का मनोबल ऊपर उठाया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here