10 जून का राशिफल

0
202

मेष – आपकी मध्यस्तता द्वारा परिवार में हुई कुछ गलतफहमियां दूर होंगी और पारिवारिक माहौल खुशनुमा हो जायेगा। कहीं फंसा हुआ पैसा निकालने के लिए किये गये प्रयास सफल होने के योग शुरू हो गये हैं।

वृष – आपका आत्म विश्वास पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफल रहेगा। पिता या पिता समान किसी व्यक्ति की सलाह का अनुशरण करना आपके हित में रहेगा। आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी।

मिथुन – काफी समय से आप कोई वस्तु खरीदने की सोच रहे थे आज उसे लेने के लिए उचित समय है। आप आजकल अपने ऊपर भी खूब ध्यान दे रहे हैं जो एक अच्छी आदत है। आपके द्वारा बनायी गई योजनाएं अभी नहीं पर निकट भविष्य में फायदेमंद साबित होंगी।

कर्क – आप आप कोई भी अपने महत्वपूर्ण काम दिन के पहले हिस्से में निपटा लें। कुछ विरोधी दिक्कतें पैदा करने की कोशिश पर आप उनकी गतिविधियों को शांत करने की क्षमता रखते हैं। आज आपका कोइ रूका हुआ पैसा भी मिल जायेगा।

सिंह – आज का दिन आपके अंदर की प्रतिभाओं का उपयोग करने का है। कोई भूमि संबंधी लाभ के योग बन रहे हैं। आप अपनी सामथ्र्य पर पूर्ण विश्वास रखें और आगे बढ़ें सफलता मिलेगी। बस किसी लेबर से ना उलझें।

कन्या – आपकी गुप्त योजनाएं और कार्यक्षेत्र में अचानक से ही कोइ उपलब्धि आपको प्रसन्नता देगी। आपके द्वारा की गई थोड़ी सी भी मेहनत के रिजल्ट अच्छे मिलेंगे। मीडिया और पब्लिक के कामों से जुड़े लोगों को फायदा मिलेगा।

तुला – काफी दिनों से आपका मनोबल कुछ कमजोर था। आज आप अपने अंदर एक पाजिटिव एनर्जी महसूस कर रहे हैं। आपका ईश्वर के प्रति समर्पण और विश्वास ने आपको एक नई शक्ति प्रदान की है अब इसे कायम रखें आपके लिए शुभ रहेगा।

वृश्चिक – आज दिन की शुरूआत में ऐसा लगेगा कि कोई काम नहीं बन रहा है परन्तु दिन के दूसरे पक्ष में स्थितियां अनुकूल होंगी और आपके कार्यों में गति आयेगी। किसी सरकारी काम के भी हल होने की संभावना है।

धनु – आज घर के किसी बुजुर्ग की सलाह मानना आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकता है क्योंकि आप इस समय कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं परन्तु घबरायें नहीं दोपहर बाद से आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे और आपके कार्यों में भी गति आयेगी।

मकर – आज आप कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा बनाये और फिर उस पर अमल करें। साथ ही दूसरों से किसी सहायता की उम्मीद छोड़कर अपने ऊपर विश्वास रखेंगे। आपका समाज में मान सम्मान भी बना रहेगा।

कुम्भ – आपका अपने काम के प्रति समर्पण और व्यवहारिक विचारों से आपका अचानक ही कोई काम बनने वाला है अतः पूरी मेहनत से लक्ष्य की ओर अपना ध्ष्सन रखें। पिता से भी कोई उचित मिल सकती है।

मीन – आज आपके लिए आय और लाभ के कई मार्ग बन रहे हैं। आलस्य छोड़कर इनका भरपूर फायदा उठायें। अपने बैंक संबंधी काम निपटा लें क्योंकि सरकारी कार्यों से संबंधित पेपर वर्क के काम पूरे कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here