04 फरवरी का राशिफल

0
179

💥 *मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आपको अपने व्यापार के लिए कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी आप लोगों से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो वह आज उन्हें मिलेगी। यदि आपने पहले कभी किसी को धन उधार दिया था, तो आज वह आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आज आप यदि संतान की शिक्षा से संबंधित यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको ध्यान देना होगा कि आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए आज आपको सावधान रहना होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए परेशानी भरा रहेगा, क्योंकि आज आपका अपने पार्टनर से कुछ मतभेद हो सकते हैं, यदि वह हुआ, तो लंबे समय के लिए खींच सकते हैं, इसलिए आपको इनसे बचने की कोशिश करनी होगी। यदि आज आपने किसी कार्य को करने में जरा सी लापरवाही की, तो वह आपको अधिक हानि पहुंचा सकता है। आज आपको अपने किसी परिजन अथवा नौकरी कर रहे जातकों को अपने सीनियर से बातचीत करते समय अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो वह उनका कोई वाद विवाद करा सकती है, जिसमें बाद में पछताना पड़ सकता है, जो लोग आज किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे, तो उनका यह कार्यक्रम टल सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है, क्योंकि आपको किसी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी। यदि आपका कोई मामला कानूनी संबंधित चल रहा है, तो वह भी आज समाप्त होगा और आप प्रसन्न होंगे, लेकिन आज आपको अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से ही सलाह मशवरा करके अपने धन का निवेश करना शुभ रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने किसी परिजन के कारण धोखा मिल सकता है, जिसके कारण वह परेशान रहेंगे, जो लोग लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। आज उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार होगा। विद्यार्थियों को भी आज शिक्षा में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए कुछ परेशानी बना रहेगा, इसलिए आज उनको अपने किसी भी सहयोगी पर भरोसा करने से पहले कई बार सोचना होगा, नहीं तो वह उनकी छवि खराब कर सकता है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन करना था, तो आज वह कर सकते हैं। संतान को आज आप यदि किसी कार्य को सौंपेंगे, तो उसे समय से पहले पूरा कर कर देंगे, जिससे आपका उनके ऊपर आत्मविश्वास और बढ़ेगा। आज आपको अपने माता पिता की सेवा सत्कार में लगने से फायदा होगा। आज आप अपने धन का कुछ हिस्सा गरीबों की सेवा में भी व्यतीत करेंगे, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है, क्योंकि आज आप अपने व्यापार में कुछ नई योजनाओं को लाने के लिए व्यस्त रहेंगे, जिसके लिए आप लोगों से मिलेंगे जुलेंगे, लेकिन इसमें आपको अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आज आपकी पारिवारिक समस्याएं फिर से जोर पकड़ सकती हैं, जिनके कारण आपको परेशानी होगी। सायंकाल के समय आप अपने पिताजी से कुछ सलाह मशवरा कर सकते हैं। आज आपको संतान की भविष्य से संबंधित धन का निवेश करने के लिए अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपके पुराने किए गए प्रयासों से आपको लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा। नौकरी कर रहे जातकों के अधिकारी भी आज उनसे परेशान रहेंगे। आज आपके परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिलने के कारण परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे व फूले नहीं समाएंगे और अपने परिजनों के लिए किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसके कारण परिवार में परिजनों का आमोद प्रमोद होता रहेगा। ससुराल पक्ष में आज आपको साले को धन उधार देने से बचना होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है, क्योंकि उनको आज व्यापार में छुटपुट लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, लेकिन उन्हें पहचान कर उन पर अमल करना होगा, तभी वह लाभ कमा पाएंगे। यदि उन्होंने पहले कभी किसी से उधार लिया, तो आज वह उस कर्ज को उतारने में सफल रहेंगे, जिसके कारण चैन की सांस लेंगे। परिवार में संतान के विवाह में कोई समस्या आ रही थी, तो उसके समाधान के लिए अपने किसी मित्र से भी मदद मांग सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलने से काफी समस्याएं हल होंगी, लेकिन आज आपको अपने आस पड़ोस में किसी भी विवाद में पड़ने से बेहतर रहेगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए संपत्ति प्राप्ति का दिन रहेगा, क्योंकि आज आपको किसी कोर्ट केस में जीत मिल सकती है, जिसमें आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा, लेकिन नौकरी कर रहे जातकों के अधिकारों में आज वृद्धि होगी, जिसके कारण वह व्यस्त रहेंगे और उन्हें अपने जूनियर से भी मदद लेनी पड़ सकती है, इसलिए आज आपको अपने स्वभाव को मधुर बनाना होगा, तभी वह उनसे काम ले पाएंगे। व्यापार कर रहे लोगों के प्रतिद्वंदी आज प्रबल रहेंगे, जो उनको नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा में जमकर मेहनत करनी होगी, तभी वह लाभ कमा पाएंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए घर खर्चा भरा रहने वाला है, जिनके कारण परेशान रहेंगे। आज आपको अपनी संतान के संगति की ओर भी ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति में फस सकते हैं। आज आप अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलने के बाद प्रसन्न होंगे। आज आपको दूसरों के कार्यों में दखल हिसाब से देना होगा और अपने कार्यों की ओर ध्यान देना होगा, नहीं तो आप दूसरों के कार्य में लगे रहेंगे और आपने कार्य को पीछे के लिए छोड़ देंगे। यदि आपके पिताजी को कोई पुराना रोग है, तो वह आज फिर से उभर सकता है, उसमे आपको डॉक्टरी सलाह अवश्य लेनी होगी, नहीं तो बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज नौकरी कर रहे जातकों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, उनको पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना सुनने को मिलेगी, जिसके कारण प्रसन्न रहेंगे। आज आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए उत्साहित रहेंगे और उन्हें पूरा करके ही आराम करेंगे, लेकिन आज आपको अपने पुराने कार्य को पूरा करने के चक्कर में आज के कार्य पर भी ध्यान देना होगा, नहीं तो आपके कुछ कार्य बाद में आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। आज परिवार मे किसी सदस्य का स्वास्थ्य आपके लिए चिंता का कारण बना रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता को देव दर्शन की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज आपके चेहरे पर एक अलग सा तेज रहेगा, जिसे देखकर आपके शत्रु भी स्वयं परास्त हो जाएंगे, लेकिन आज आपको किसी के बहकावे में आने से बचना होगा, नहीं तो वह आपका कोई बनता हुआ कार्य बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर सकते है। सायंकाल के समय आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आज आपको किसी भी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। यदि आज आप अपने धन का कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसमें आपको जोखिम उठाने से बचना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है। आज आप अपनी माता जी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि आज आपको कुछ शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिनके कारण आपको तनाव होगा व आप चिंताग्रस्त रहेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को आज मन मुताबिक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, जिन पर चलकर वह लाभ कमा पाएंगे और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, नौकरी कर रहे जातक यदि आज किसी नयी योजना को बना रहे हैं, तो कुछ समय रुकना ही बेहतर रहेगा। परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो आज वह भी समाप्त होगी, जिसके कारण परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। आज आपको अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here