सुभारती टीवी ने आशीर्वाद प्राप्त किया

0
121

परम पूज्य दीपक उपाध्याय जी महाराज के सान्निध्य में शुक्रताल मुजफ्फरनगर में श्रीमद्-भागवत कथा का आयोजन 31 मई से 6 जून तक तथा कथा का सीधा प्रसारण सुभारती टीवी पर सुबह 9.30 बजे से 1 बजे तक हो रहा है कल आशीर्वाद हेतु सूभारती मीडिया लिमटेड के सी.ई ओ श्री आर.पी सिंह तथा डी.ओ.पी श्री अमित कुमार कथा स्थल शुक्रताल मुजफ्फनगर पहुंचे तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।


साथ ही एक नई बहुत ही भक्तियम योजना के तहत महाकाल (उज्जैन), द्वारिकापुरीधाम, पशुपतिनाथ, काशी विश्वनाथ, हरिद्वार के साथ-साथ अब शुक्रताल में पवित्र वटवृक्ष के पास से पवित्र मिट्टी संग्रहित की गई। यह एक बहुत ही पवित्र भक्तिपूर्ण योजना है। जिसके तहत हम सभी तीर्थों की रज एकत्रित कर रहे हैं। जिसके बारे में जल्द ही दर्शकों को अवगत किया जाएगा।……….जय श्री राम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here