सुभारती चैनल तो सुभारती ही है।

0
170

सुभारती चैनल तो सुभारती ही है। हम अपनी बात और अपने आश्वासन पर हर हाल में ईश्वर के आशीर्वाद से खरे उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ते है, कल एक परीक्षा की घड़ी थी जब हमारी टीम के साथ गई लाइव मशीन के हार्डवेयर में समस्या आयी और लाइव मशीन ने काम करना बंद कर दिया और तुरंत ही अपने शब्दों को रखने के लिए और अपनी प्रतिष्ठा को कायम रखते हुए यह निर्णय लिया गया की रात्रि में ही हमारे एक साथी कैमरा मैन प्रिंस महाराजा की सवारी कर उड़ान भर नागपुर प्रस्थान करेगें और यह काम हो गया इसी को कहते है सुभारती सच्चा ,सुंदर, सुसज्जित ,संस्कारित शिक्षित मन और कर्म से भारती यानी सुभारती।। हमारे प्रिंस जी को भी साधुवाद क्योंकि दिन में संत सम्मेलन हरिद्वार में कवर किया और महामंडलेश्वर तथा साधुसंतो के आशीर्वाद को लेकर हेड ऑफिस मेरठ आए और फिर बिना रुके राजधानी दिल्ली से लाइव मशीन लेकर एक लम्बी उड़ान महाराजा (एयरइंडिया) के साथ भर कर नागपुर पहुंचे जहां परम पूज्य विजय शंकर मेहता जी के महापाठ का भव्य आयोजन हो रहा हैं। जिसे सुभारती टी वी पर किया जा रहा हैं।
जय मां भारती……
जय सुभारती……।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here