साल का आखिरी चंद्रग्रहण 30 नवंबर को होगा, उपच्छाया होने से नहीं लगेगा सूतक

0
539

कार्तिक शुल पूर्णिमा 30 नवंबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण होगा। उपच्छाया चंद्रग्रहण होने से इस दौरान सूतक नहीं लगेगा। ज्योतिषविद् दिनेश दिनकर ने बताया कि ग्रहण 4 घंटे 22 मिनट की अवधि का होगा। उपच्छाया ग्रहण के कारण चांद के आकार में कोई बदलाव नहीं दिखेगा, बल्कि हल्की सी परत नजर आएगी। हालांकि ग्रहण पूर्वोार के राज्यों में ही दिखाई देगा। दिल्ली, यूपी, गुजरात आदि राज्यों में नजर नहीं आएगा। उपच्छाया का पहला स्पर्श दोपहर 1.02 बजे होगा, मध्यकाल 3.13 बजे और अंतिम स्पर्श शाम 5.24 बजे होगा। इसके साथ ही साल का आखिरी चंद्रग्रहण समाप्त होगा। वहीं, 14 दिसंबर को होने वाला सूर्यग्रहण देश के किसी भी हिस्से में दिखाई नहीं देगा। इनसे पहले साल में तीन चंद्रग्रहण और एक सूर्यग्रहण हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here