शिवलिंग पर बिल्व पत्र, धतूरा के साथ ही चावल, काले तिल भी जरूर चढ़ाए

0
1021

ऊं सांब सदाशिवाय नम: मंत्र का जाप करें

अभी सावन माह चल रहा है। 3 अगस्त को सावन माह पूर्णिमा है। इसी दिन रक्षाबंधन भी मनाया जाता है। इन दिनों में शिव पूजा के साथ ही दान-पुण्य भी जरूर करना चाहिए। शिवलिंग की पूजा करें और इसके बाद जरूरतमंद लोगों को धन-अनाज का दान करें। ज्योतिषाचार्य पं. विपिन शर्मा के अनुसार शिव पूजा करने पर भक्त का मन शांत होता है। नकारात्मक विचार दूर होते हैं। शिवपुराण में शिवलिंग पर चढ़ाई जाने वाली कई चीजों का बारे में बताया गया है। सभी चीजों का महत्व अलग- अलग है। यहां जानिए शिवलिंग पर कौन-कौन सी चीजें चढ़ा सकते हैं… भगवान शिव की सामान्य पूजा में चंदन, बिल्वपत्र, दूध, सफेद वस्त्र चढ़ाना चाहिए। इनके साथ अलग-अलग अनाज और फूल भी शिवलिंग पर चढ़ाएं।

पूजा में ऊँ सांब सदाशिवाय नम: मंत्र का जाप करें। पूजा में अक्षत यानी चावल चढ़ाना अनिवार्य होता है। शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं। ध्यान रखें चावल टूटे न हों। चावल चढ़ाने से धन संबंधी कार्यों में आ रही बाधाएं खत्म हो सकती हैं। शिव पूजा की तिल चढ़ाने का भी विशेष महत्व है। तिल चढ़ाने से मानसिक तनाव दूर हो सकता है। खड़े मूंग भी शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं। ये किसी खास मनोकामना की पूर्ति के लिए शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं। शिवलिंग जौ चढ़ाने से अक्षय पुण्य मिलता है। शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से घर में अन्न की कमी नहीं होती है। संतान सुख मिलता है। धन लाभ की कामना करते हुए शिवलिंग पर कमल के फूल चढ़ा सकते हैं। विचारों की पवित्रता के लिए सफेद कमल चढ़ाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here