शरद (कोजागरी) पूर्णिमा

0
368

पूर्णिमा की चांदनी से होगी अमृत वर्षा
भगवती श्रीलक्ष्मीजी की पूजा-अर्चना से मिलेगा सुख-सौभाग्य, खुशहाली
स्नान-दान व्रत की पूर्णिमा 13 अक्टूबर, रविवार को

सनातन धर्म में आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा का प्रमुख पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। शरद पूर्णिमा के पर्व को कौमुदी उत्सव, कुमार उत्सव, शरदोत्सव, रास पूर्णिमा, कोजागरी पूर्णिमा एवं कमला पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस पूर्णिमा में अमोखी चमत्कारी शक्ति निहित है। ज्योतिषविद् श्री विमल जैन ने बताया कि ज्योतिष गणना के अनुसार सम्पूर्ण वर्ष में आश्विन शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन ही चन्द्रमा षोडश कलाओं से युक्त होता है। षोडश कलायुक्त चन्द्रमा से निकली किरणें समस्त रोग व शोक हरनेवाली बतलाई गई है। इस दिन चन्द्रमा पृथ्वी के सर्वाधिक निकट रहता है। इस रात्रि को दिखाई देने वाला चन्द्रमा अपेक्षाकृति अधिक बड़ा दिखलाई पड़ता है। रात्रि व्यापिनी शरद पूर्णिमा तिथि पर भगवती श्रीलक्ष्मीजी की आराधना करने से मनोभिलाषित कामनाएं पूर्ण होती हैं। लक्ष्मीजी के समक्ष शुद्ध देशी घी दीपक प्रज्वलित करके उनकी महिमा में श्रीसूक्त, श्रीकनकधारास्तोत्र, श्रीलक्ष्मीस्तुति, श्रीलक्ष्मी चालीसा का पाठ करना एवं श्रीलक्ष्मीजी का प्रिय मन्त्र ‘ऊँ श्रीं नमः’ जप करना अत्यन्त चमत्कारी माना गया है।

श्री विमल जैन जी के अनुसार आश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 12 अक्टूबर, शनिवार की अर्द्धरात्रि 12 बजकर 37 मिनट पर लग रही है, जो कि 13 अक्टूबर, रविवार को अर्द्धरात्रि के पश्चात 2 बजकर 38 मिनट तक रहेगी। पूर्णिमा तिथि का मान 13 अक्टूबर, रविवार को है, जिसके फलस्वरूप शरद पूर्णिमा का पर्व इसी दिन मनाया जाएगा। इसी रात्रि में लक्ष्मीजी कि विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की जाएगी। कार्तिक स्नान के यम, व्रत व नियम तथा दीपदान 13 अक्टूबर, रविवार से प्रारम्भ हो जाएगा।

शरद पूर्णिमा पर भगवान श्रीकृष्ण ने रचाया था महारास – पौराणिक मान्यता के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण ने आश्विन शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन यमुना तट पर मुरली वादन करके गोपियों के संद महारास रचाया था। जिसके फलस्वरूप वैष्णवजन इस दिन व्रत उपवास रखते हुए इस उत्सव को मनाते हैं। इस दिन वैष्णवजन खुशियों के साथ हर्ष, उमंग, उल्लास के संग रात्रि जागरण भी करते हैं। इस पूर्णिमा को ‘कोजागरी पूर्णिमा’ भी कहा जाता है। शरद पूर्णिमा की रात्रि से कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि तक आकाश दीप जलाकर दीपदान करने की महिमा है। दीपदान करने से घर के समस्त दुःख-दारिद्र्य दूर होता है तथा सुख-समृद्धि का आगमन होता है। आकाशदीप प्रज्वलित करने से अकालमृत्यु का भय समाप्त होता है। ऐसी मान्यता है कि भू-लोक पर शरद पूर्णिमा के दिन लक्ष्मीजी घर-घर विचरण करती हैं, जो जागृत रहता है उसपर अपनी विशेष कृपा-वर्षा करती हैं। श्रीलक्ष्मीजी के आठ स्वरूप माने गए हैं- धनलक्ष्मी, धान्यलक्ष्मी, वैभवलक्ष्मी, ऐश्वर्यलक्ष्मी, सन्तानलक्ष्मी, कमलालक्ष्मी एवं विजयलक्ष्मी।

पूजा का विधान – ज्योतिषविद् श्री विमल जैन जी ने बताया कि प्रातःकाल ब्रह्ममुहूर्त में उठकर समस्त दैनिक कृत्यों से निवृत्त होकर अपने आराध्य देवी-देवता की पूजा के पश्चात शरद पूर्णिमा के व्रत का संकल्प लेना चाहिए। श्रीलक्ष्मीजी व श्रीविष्णुजी का विधि-विधानपूर्वक पूजन-अर्चन करना चाहिए। उन्हें वस्त्र, पुष्प, धूप-दीप, गन्ध, अक्षत, ताम्बूल, सुपारी, ऋतुफल एवं विविध प्रकार के मिष्ठान्नादि अर्पित किए जाते हैं। गौ दूध से बनी खीर जिसमें दूध, चावल, मिश्री, मेवा, शुद्ध देशी घी मिश्रित हो, उसका नैवेद्य भी लगाया जाता है। शरद पूर्णिमा तिथि के दिन ही भगवान श्रीशिव के पुत्र श्रीकार्तिकेय की भी पूजा-अर्चना की जाती है।

ज्योतिषविद् श्री विमल जैन जी ने बताया कि आरोग्य – लाभ के लिए शरद पूर्णिमा के चन्द्रकिरणों में औषधीय गुण विद्यमान रहते हैं। शरद पूर्णिमा की रात्रि में दूध में बनी खीर को चांदनी की रोशनी में अति महीन श्वेत व स्वच्छ वस्त्र से ढंककर रखी जाती है, जिससे खीर पर चन्द्रमा के प्रकाश की करिणें पड़ती रहे। इस खीर को भक्तिभाव से प्रसाद के तौर पर भक्तों में वितरण करके स्वयं भी ग्रहण करते हैं, जिससे स्वास्थ्य लाभ होता है तथा जीवन में सुख-सौभाग्य की अभिवृद्धि होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here