प्रभात की खबर का असर: हम होंगे कामयाब…

0
332

वनराज भाटिया को आईपीआरएस ने दी पांच लाख रूपये की मदद। प्रभात ने 18 सितंबर, 2019 को एक एक्सक्लूसिव खबर दी कि जिसकी हैडलाइन थी ’‘वनराज भाटियाः बिस्तर पर बेसहारा…’’ इस मार्मिक खबर को पढ़कर तुरंत आईपीआरएस जिसके अध्यक्ष मशहूर गीतकार जावेद अख्तर हैं। इस सोसायटी के सीईओ राकेश निगम ने घोषणा की है कि वनराज भाटिया को पांच लाख रूपये की धनराशि दे दी गई। इसके अलावा भी बहुत सी संस्थाएं और लोग सामने आ रहे हैं, जो वनराज भाटिया के साथ-साथ अन्य ऐसे लोगों की मदद करने के लिए तत्पर हैं। सबने कहा है धन्यवाद प्रभात। वनराज भाटिया का यह गीत सच है कि ‘‘हम होंगे कामयाब एक दिन, मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास, हम होंगे कामयाब एक दिन…’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here