काली मंदिर में सीधी हो जाती है देवी की गर्दन

0
719

हमारे देश में कई ऐसे मंदिर है जो अपनी अनोखी परंपराओं और रहस्यों के लिए जानें जाते हैं। भोपाल शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर एक ऐसा ही काली मात का एक चमत्कारी मंदिर स्थित है। इस मंदिर की मूर्ति खास बात यह है कि यहां स्थित मां काली की मूर्ति स्वयं ही अपनी गर्दन सीधी कर लेती हैं। यह चमत्कार देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते है। मान्यता के मुताबिक जिस भक्त को माता की सीधी गर्दन देखने को मौका मिलता है उसके सारे बिगड़े काम बन जाते है। राजधानी से महज 15 किमी दूर रायसेन जिले के गुदावल गांव में मां काली का प्रचीन मंदिर है। यहां मां काली की 20 भुजाओं वाली मूर्ति के साथ भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश की प्रतिमाएं विराजमान हैं।

बताया जाता है कि माता की 45 डिग्री झुकी गर्दन कुछ पलों के लिए सीधी हो जाती है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। सामान्यतः यहां पूरे साल भक्तों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन नवरात्र में भीड़ उमड़ पड़ती है। मंदिर के महंत मंगल दास त्यागी बताते हैं कि मंदिर से जुड़ी अलग-अलग मान्यताएं हैं। कहा जाता है कि जिन माता-बहनों की गोद सूनी होती है, वह श्रद्धाभाव से यहां उल्टे हाथ लगाती हैं, उनकी मनोकामना भी अवश्य पूरी हो जाती है। कंकाली मंदिर रायसेन रोड पर स्थित बिलखिरिया गांव से कुछ ही दूरी पर जंगल के बीच बना हुआ है। मंदिर के चारो ओर लगे हरे-भरे पेड़ पौधे यहां सबसे बड़ा आकर्षण है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here