कालभैरव अष्टमी

0
474

श्रीकालभैरव अष्टमी का व्रत है अत्यन्त पुण्य फलदायी
व्रत से होगा रोग, शोक, संताप व कर्ज का निवारण
श्री कालभैरव की आराधना से मिलेगी खुशहाली

भारतीय संस्कृति के सनातन धर्म में सभी तिथियों का सम्बन्ध किसी न किसी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना से है। विशिष्ट तिथियों पर देवी-देवताओं का प्राकट्य दिवस श्रद्धा भक्तिभाव से मनाए जाने की धार्मिक परम्परा है। इसी दिन क्रम में मार्गशीर्ष माह का प्रमुख पर्व है श्रीकालभैरव अष्टमी। इस बार यह पर्व 19 नवम्बर, मंगलवार को हर्ष उमंग के साथ मनाया जाएगा। मार्गशीर्ष के कृष्णपक्ष की मध्याह्न व्यापिनी अष्टमी तिथि के दिन श्रीभैरव जी का उत्पत्ति दिवस मनाया जाता है। ज्योतिषविद् श्री विमल जैन कि मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि 19 नवम्बर, मंगलवार को दिन में 3 बजकर 36 मिनट पर लगेगी जो कि अगले दिन 20 नवम्बर, बुधवार को दिन में 1 बजकर 41 मिनट तक रहेगी। 19 नवम्बर, मंगलवार को मध्याह्न व्यापिनी अष्टमी तिथि का मान होने से इस दिन श्रीकालभैरव जी की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की जाएगी। ऐसी धार्मिक पौराणिक मान्यता है कि आज के दिन देवाधिदेव महादेवजी ही कालभैरव के रूप में अवतरित हुए थे। भगवान शिव के दो स्वरूप हैं। पहला स्वरूप भक्तों को अभय प्रदान करने वाले विश्वेश्वर के रूप में तथा दूसरा स्वरूप दण्ड देनेवाले श्रीकालभैरव के रूप में, जो समस्त दुष्टों का संहार करते हैं। भगावन विश्वेश्वर (शिवजी) का रूप अत्यन्त सौम्य व शान्ति का प्रतीक है, जबकि श्रीभैरव जी का रूप अत्यन्त रौद्र व प्रचण्ड है। इसलिए इन्हें साक्षात भगवान शिवजी का स्वरूप माना जाता है।

पूजा विधि – ज्योतिषविद् श्री विमल जैन जी ने बताया कि प्रातःकाल ब्रह्ममुहूर्त में उठकर समस्त दैनिक कृत्यों से निवृत्ति होकर अपने आराध्य देवी-देवता की पूजा-अर्चना के पश्चात श्रीकालभैरव जी के व्रत का संकल्प लेना चाहिए। भैरव जी की पंचोपचार, दशोपचार एवं षोडशोपचार पूजा-अर्चना करनी चाहिए। श्रीभैरवजी का श्रृंगार करके उनको धूप-दीप, नैवेद्य, ऋतुपुष्प, ऋतुफल आदि अर्पित करके पूजा-अर्चना करनी चाहिए। इसके साथ ही श्रीकालभैरव जी को उड़द की दाल से बने बड़े एवं इमरती भी अवश्य अर्पित करने चाहिए। श्रीभैरव जी की प्रसन्नता के लिए ‘ऊँ श्री भैरवाय नमः’ मन्त्र का जप करना चाहिए।

ज्योतिषविद् श्री विमल जैन जी रे अनुसार श्रीकालभैरव जी अकाल मृत्यु के भय का निवारण करते हैं तथा रोग, शोक, संताप, कर्ज आदि का भी शमन करते हैं। जिन्हें जन्मकुण्डली में ग्रहजनित दोष, शनि व राहू की महादशा, अन्तर्दशा या प्रत्यन्तरदशा चल रही हो, अथवा जिन्हें जीवन में राजकीय कष्ट, विरोधी या शत्रुओं से कष्ट, न्यायालय सम्बन्धित विवाद अथवा संकटों या मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हो, उन्हें आज भैरव अष्टमी तिथि विशेष के दिन व्रत उपवास रखकर श्रीकालभैरव जी कि विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना करनी चाहिए। श्रद्धालु भक्त एवं व्रतकर्ता को श्री भैरवजी की प्रसन्नता के लिए रात्रि जागरण करन से अलौकिक आत्मिक शान्ति मिलती है, साथ ही उन्हें समस्त पापों से मुक्ति भी मिलती है। श्रीभैरव जी की महिमा में श्रीभैरव चलीसा, श्रीभैरव स्तोत्र का पाठ एवं भैरव जी से सम्बन्धित मन्त्र का जप करना लाभकारी रहता है। जिन्हें अपने जीवन में शारीरिक, मानसिक कष्ट या स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानी हो या कर्ज की अधिकता से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हो, उन्हें भी आज के दिन भैरवजी का दर्शन-पूजन करके व्रत रखना चाहिए। आर्थिक पक्ष में कर्ज की निवृत्ति के लिए ‘ऊँ ऐं क्लीम् ह्रीं भम् भैरवाय मम ऋण विमोजनाय महा महाधनप्रदाय क्लीं स्वाहा’ इस मंत्र का जप 11, 21, 31, 51 माला का अधिकतम संख्या में जप करन लाभकारी रहता है। जप नित्य व निमयित रूप से करना चाहिए। व्रतकर्ता को दिन के समय वाहन श्वान (कुत्ता) की पूजा करके उन्हें मिष्ठान खिलाया जाता है अथवा दूध भी पिलाया जाता है। श्रीकालभैरव जी की श्रद्धा, आस्था भक्तिभाव के साथ आराधना करने से जीवन में सुख-समृद्धि, आरोग्य व सौभाग्य में अभिवृद्धि होती है। पर्व विशेष पर ब्राह्मण, संन्यासी एवं रगीबों की सेवा व सहायता करने से जीवन में खुशहाली मिलती है।

काशी में विराजते हैं अष्टभैरव देव – काशी में अष्टभैरव विराजमान हैं, भैरव अष्टमी के दिन इनके दर्शन-पूजन का विशेष माहात्म्य है। प्रथम -चण्ड भैरव (दुर्गाकुण्ड), द्वितीय – रुद्रभैरव (हनुमानघाट), तृतीय – क्रोधन भैरव (कामाख्यादेवी – कमच्छा), चतुर्थ – उन्मत्त भैरव (बटुक भैरव-कमच्छा), पंचम – भीषण भैरव (भूतभैरव-नखास), षष्ठम -असितांग भैरव (दारानगर), सप्तम -कपाल भैरव (लाट भैरव), अष्टम – संहार भैरव (गायघाट) श्रीकालभैरव जी को काशी का कोतवाल माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here