घर में कलहपूर्ण वातावरण, धन-हानि एवं रोग-बाधा से परेशानी होती हो तो आप अपने घर में मोरपंख कि झाड़ू या मोरपंख पूजा-स्थल में रखें |
👉🏻 नित्य नियम के बाद मन-ही-मन भगवन्नाम या गुरुमंत्र का जप करते हुए इस पंख या झाड़ू को प्रत्येक कमरे में एवं रोग-पीड़ित के चारों तरफ गोल-गोल घुमाये |
👉🏻 कुछ देर ‘ॐकार ‘ का कीर्तन करें-करायें | ऐसा करने से समस्त प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है तथा ऊपरी एवं बुरी शक्तियों का प्रभाव भी दूर हो जाता है |
जिस व्यक्ति की राशि में राहु दोष होता हैं उन्हें अपनी जेब या डायरी में मोरपंख रखना चाहिए.
अगर कोई व्यक्ति अक्सर डरावने सपने देखता है तो सिरहाने मोर पंख को रखने से डरावने सपने आना बंद हो जाते हैं.
बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए मोरपंख को चांदी के ताबीज में डालकर उसके सिरहाने रख दें.
घर के मुख्य द्वार पर श्रीगणेश की मूर्ति के साथ मोर पंख सजाने से वास्तु दोष दूर होते हैं.
घर के दक्षिण-पूर्व कोने में मोर पंख रखने से घर में हमेशा बरकत बनी रहती है.
अगर घर में कलह कलेश हो रहे हैं तो पूजा स्थान पर रखी धार्मिक ग्रंथ में मोरपंख रखें.