ओवैसी जूते भी खाएंगे, कागज भी दिखाएंगे : सोम

0
1054

मेरठ। नागरिकता कानून को लेकर जुबानी जंग अब भाषा की अमर्यादा तक पहुंच गई है। एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक संगीत सोम ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। दरअसल असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि कागज नहीं दिखाएंगे गोली सीने पर खाएंगे। हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कहलाएगा। मैं वतन में रहूंगा लेकिन कागज नहीं दिखाऊंगा।

कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे की गोली मारे। दिल पर गोली मारें क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है। बता दें कि ओवैसी लगातार नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं। ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए संगीत सोम भाषा की मर्यादा लांघ गए। उन्होंने कहा कि जूते खाएंगे और कागज भी दिखाएंगे। अगर देश में रहना है तो जूते खाकर भी कागज दिखाने पड़ेंगे। भारत में संविधान के हिसाब से रहना पड़ेगा और जो कागज नहीं दिखाएगा. जो सरकार और शासन मांगेगा वह देना ही पड़ेगा। अगर ओवैसी का कहना है कि गोली सीने पर खाएंगे तो मैं यही कहना चाहता हूं कि जूते खाएंगे और कागज भी दिखाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here