आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्म तारीख 11 नवम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह सूर्य है। आपका जन्मांक कर्क राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह अधिपति ग्रह मंगल है। आप आजीवन मंगल एवं चन्द्रमा ग्रह से प्रभावी रहेंगे। आपका मुख्य सिद्धांत होगा सादा जीवन उच्च विचार। अतीन्द्रिय ज्ञान की आपको अद्भुत क्षमता होगी। आपका व्यक्तित्व दूसरों को आकर्षित करने वाला होगा। आपके विचार अस्थिर और उलझे हुए होंगे। आपका स्वभाव शंकालू होगा। आप विपरीत समय में भी अपने को कार्यशील रख सकेंगे। आपके मन में सदैव नये-नये विचार पल्लवित होंगे। आप किसी कार्य की शुरुआत तो बड़े उत्साह से करेंगे। लेकिन जरा सा मन बदलते ही उसे अधिक रहेगा। नेतृत्व गुण आपमें प्रबल होगा। आप तड़क-भड़क व व्यर्थ का दिखावा अधिक पसन्द करेंगे। आपके जीवन में एकाग्रता का अभाव रहेगा। धन-संचय में भी आपकी रूचि रहेगी। आप सहयोगी प्रवृत्ति के होंगे। आपका गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। कठिनाइयों की निवृत्ति हेतु आप नियमित रूप से अपने ईष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना अवश्य करें। अपने दैनिक जीवन में सफेद रंग की वस्तुओं का अधिकतम प्रयोग करें। सोमवार के दिन इन्हीं रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ सों सोमाय नमः मास – अप्रैल, सितम्बर एवं नवम्बर
व्रत – सोमवार वर्ष – 2, 11, 20, 29, 38, 47, 56, 65
दिन – सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार रंग – सफेद एवं क्रीम
दिनांक – 2, 11, 20, 29 जन्मरत्न – मोती
अंक – 1, 4, 7 उपरत्न – मून स्टोन
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 20 जून से 27 जुलाई