आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्मतिथि 29 सितम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह चन्द्रमा है। आपका जन्मांक कर्क राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह अधिपति ग्रह बुध है। आज आजीवन बुध एवं चन्द्रमा ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त रहेंगे। आपका स्वभाव मृदु एवं दयालु होगा। भावनात्मक प्रकृति का होने के कारण आपके भावनाओं को बहुत जल्दी ठेस लगेगी। आप किसी भी कार्य को ज्यादा देर तक नहीं कर पायेंगे। आप शारीरिक कार्यों को अपेक्षा मानसिक कार्यों को अधिक महत्व देंगे। आपका मुख्य उद्देश्य लक्ष्य की प्राप्ति होगा। आप स्पष्टवादी भी होंगे। स्पष्टवादिता कभी-कभी आपके लिए घातक भी हो सकती है। प्रेम-सौन्दर्य व ललित कलाओं में आप अधिक रुचि लेंगे। आपका दामत्य जीवन सामान्य सा रहेगा। आपका मुख्य सिद्धान्त सादा जीवन उच्च विचार होगा। मुसीबतों के समय में भी आप सदैव मुस्कराते रहेंगे। आप किसी भी समस्या पर तुरन्त निर्णय लेने में स्वयं को असमर्थ सा महसूस करेंगे। चन्द्रमा का अभाव रहेगा। कठिनाइयों की निवृत्ति हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना नियमित रूप से करें। अपने दैनिक जीवन में सफेद रंग का प्रयोग अधिकतम करें। सफेद रंग से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें। सुख-समृद्धि व सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ सों सोमाय नमः मास – अप्रैल, सितम्बर एवं नवम्बर
व्रत – सोमवार वर्ष – 2, 11, 20, 29, 38, 47, 56, 65
दिन – सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार रंग – सफेद एवं क्रीम
दिनांक – 2, 11, 20, 29 जन्मरत्न – मोती
अंक – 1, 4, 7 उपरत्न – मून स्टोन
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 20 जून से 27 जुलाई