आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्मतिथि 24 सितम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शुक्र है। आपका जन्मांक वृषभ व तुला राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह बुध है। आप बुध एवं शुक्र ग्रह से प्रभावी रहेंगे। आपका जीवन गतिशील रहेगा। तुरन्त निर्णय लेना व दूरदर्शिता आपकी सफलता में सहायक रहेगा। आप किसी झूठी प्रशंसा या चापलूसी करना पसन्द नहीं करेंगे। नेतृत्व गुण आपमें विशेष रूप से रहेगा। आप में बुद्धि एवं भावना का अद्भुत तालमेल रहेगा। आपका गृहस्थ जीवन सामान्य सा रहेगा। आप किसी एक जगह देर तक नहीं टिक पायेंगे। आपमें ईर्ष्या की भावना भी पाई पायेगी। आपके कार्यों में अनिश्चितता का समावेश रहेगा। आप जनसम्पर्क का लाभ प्राप्त करने में समक्ष होंगे। आपका शारीरिक श्रम की अपेक्षा मानसिक श्रम को अधिक महत्व देंगे। आप जो भी निर्णय लेंगे स्वतंत्र रूप से लेंगे। प्रेम संगीत सौन्दर्य की ओर आपका विशेष झुकाव रहेगा। आप दूसरों की प्रगति देखकर उससे भी आगे निकल जाने की सोचेंगे। श्रृंगार प्रसाधन वस्तुओं पर अधिक व्यय करेंगे। आपके विद्याध्ययन में व्यवधान आयेगा। आपकी स्मरण शक्ति श्रेष्ठ होगी। आप बन संवर कर रहना पसन्द करेंगे। अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एंव अर्चना विधि सहित करें। अपने दैनिक जीवन में सफेद रंग का प्रयोग अधिक करें। शुक्रवार के दिन सफेद वस्तुओं का दान भी करें। सदाचार का पालन करें। सुख-समृद्धि व सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ शुं शक्राय नमः मास – फरवरी, अप्रैल एवं नवम्बर
व्रत – शुक्रवार वर्ष – 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60, 69
दिन – सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार रंग – हल्का नीला एवं सफेद
दिनांक – 6, 15, 24 जन्मरत्न – हीरा
अंक – 4, 5, 8 उपरत्न – सफेद पुखराज
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 20 अप्रैल से 21 मई, 23 सितम्बर से 20 अक्टूबर