आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्मतिथि 18 सितम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह मंगल है। आपका जन्मांक मेष व वृश्चिक राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह बुध है। आप बुध एवं मंगल ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में आजीवन रहेंगे। आपका व्यक्तित्व प्रतिभाशाली तथा दृढ़ता व साहस का प्रतीक होगा। आप किसी के दबाव में न तो रहें और न ही कार्य करेंगे। अत्यधिक उतावलापन आपकी प्रमुख कमजोरी होगी। आप जो भी निर्णय लेंगे स्वतन्त्र रूप से लेंगे। साथ ही जो भी कहेंगे स्पष्ट रूप से कहेंगे स्पष्ट रूप से कहेंगे। आप अपने जीनन में अनुशासन को ज्यादा महत्व देंगे। आप ऊंचे आदर्शों के लिए जियेंगे। आप जोखिम भरे कार्यों को करना अधिक पसन्द करेंगे। आपके विचारों में उग्रता का समावेश रहेगा। आप तड़क-भड़क व बाहरी आडम्बरों में ज्यादा विश्वसास करेंगे। नेतृत्व गुण की आपमें प्रधानता रहेगी। जनकल्याण के कार्यों में आप अधिक रूचि लेंगे। आपका दाम्पत्य जीवन अनुकूल नहीं कहा जा सकता। आप प्रेम सौन्दर्य व संगीत प्रेमी भी होंगे। कलात्मक कृत्यों में आकी रुचि रहेगी। आपका सम्पर्क क्षेत्र विस्तृत होगा। आप परेशानियों को सह लेंगे लेकिन किसी के समक्ष झुकना या हाथ फैलाना असहनीय होगा। प्रतिकूल समय में अपने इष्ट देवी-देवता की आराधना अवश्य करें। अपने दैनिक जीवन में लाल एवं नारंगी रंग का प्रयोग अधिकतम करें। मंगल ग्रह से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें। सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ अं अंगारकाय नमः मास – फरवरी, जून एवं नवम्बर
व्रत – मंगलवार वर्ष – 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72
दिन – सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार रंग – लाल एवं नारंगी
दिनांक – 9, 18, 27 जन्मरत्न – मूंगा
अंक – 1, 3, 6 उपरत्न – लाल अकीक
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 15 मार्च से 14 अप्रैल , 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर