आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्मतिथि 02 सितम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह चन्द्रमा है। आपका जन्मांक कर्क राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह बुध है। आप आजीवन बुध एवं चन्द्रमा ग्रह के सम्मिलत प्रभाव से युक्त होंगे। अतीन्द्रिय ज्ञान की आप में अद्भुत क्षमता रहेगी। भावनात्मक प्रकृति के होने के कारण आपके भावनाओं को बहुत जल्द ठेस लगेगी। आपके विचार अस्थिर और उलझे हुए होंगे। आपके जीवन में एकाग्रता का अभाव रहेगा। आप स्पष्टवादी भी होंगे। जो कि कभी-कभी आपके लिए घातक सिद्ध होगा। आप किसी भी कार्य या वस्तु के लिए अपने आपको नहीं कहने में असमर्थ सा महसूस करेंगे। आपका दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। आपका जीवन कठिनाइयों से परिपूर्ण रहेगा। आप किसी भी समस्या पर तुरन्त निर्णय नहीं ले पायेंगे। आप में प्रदर्शन की भावना भी पाई जायेगी। आप जनसम्पर्क का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। कला-सौन्दर्य में आप अधिक रूचि लेंगे। चन्दमातत्व की प्रधानता के कारण आप में स्त्रीत्व गुण की प्रधानता रहेगी। अपने दैनिक जीवन में सफेद एवं क्रीम रंग से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें। सोमवार के दिन सफेद रंग से सम्बन्धित वस्तुओं का दान करना भी श्रेयष्कर रहेगा। कठिनाइयों की निवृत्ति हेतु उपाय एवं उपचार करने साथ ही साथ कवच एवं स्तोत्र का पाठ नियमित रूप करें। आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ घृणि सूर्याय नमः मास – जनवरी, जुलाई एवं दिसम्बर
व्रत – रविवार वर्ष – 1, 10, 19, 28, 34, 46, 53, 64
दिन – रविवार, बुधवार एवं गुरुवार रंग – नारंगी, सुनहला एलं पीला
दिनांक – 1, 10, 19, 28 जन्मरत्न – माणिक्य
अंक – 2, 4, 7 उपरत्न – गार्नेट (तामड़ा)
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 21 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त