आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्मतिथि 18 जुलाई है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठता ग्रह मंगल है। आपका जन्मांक मेष एवं वृश्चिक राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह चन्द्रमा है। आप आजीवन चन्द्रमा एवं मंगल ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में रहेंगे। आपका जीवन कठिनाइयों से परिपूर्ण रहेगा। आप किसी को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। आप उच्च आदर्शों के लिए जियेंगे। आपके साथ किस समय क्या घटित हो जाए यह निश्चित नहीं रहेगा। आपके जीवन में सुख सुविधा का अभाव रहेगा। आप बाहरी आडम्बरों एवं तड़क-भड़क पर ज्यादा विश्वास करेंगे। नेतृत्व गुण की आप में प्रधानता रहेगी। आपका गृहस्थ जीवन अनुकुल नहीं कहा जा सकता। आप बहुत क्रोधी स्वभाव के होंगे जो कि आपकी प्रगति में बाधक होगा। आप प्रेम-सौन्दर्य व संगीत प्रेमी होंगे। आप कठोर अनुशासन प्रिय व्यक्ति होंगे। जो कि आपकी प्रगति में बाधक होगा। आप प्रेम-सौन्दर्य व संगीत प्रेमी होंगे। आप कठोर अनुशासन प्रिय व्यक्ति होंगे। राजनैतिक समाजिक गतिविधियों में आपकी विशेष रूचि रहेगी। मित्रों के लिए आप एक बेहतर मित्र साबित होंगे जीवन में अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की आराधना अवश्य करें। अपने दैनिक जीवन में लाल एवं नारंगी रंग का प्रयोग अधिकतम करें। मंगलवार के दिन गुड़ या मिठाई ग्रहण करें तथा दान में देवें। अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा न लेवें। अहिंसा का पालन करें। सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ अं अंगारकाय नमः मास – फरवरी, जून एवं नवम्बर
व्रत – मंगलवार वर्ष – 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72
दिन – सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार रंग – लाल एवं नारंगी
दिनांक – 9,18, 27 जन्मरत्न – मूंगा
अंक – 1, 3, 6 उपरत्न – लाल अकीक
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 15 मार्च से 14 अप्रैल, 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर