हामटा में आने वाले सैलानियों को बर्फ के इग्लू (बर्फ से बना कमरा) रोमांचित कर रहे हैं । स्थानीय यवुको ने सैलानियों का आकर्षित करने के लिए करीब 9 हजार फीट की उचाई पर इग्लू बनाए हैं यहां आने वाले सैलानी इन इग्लू में समय बिता रहे हैं इन इग्लू को मनाली के टशी, विकास, शेनव ने तैयार किया है। ये युवा पांच सालों से सैलानियों के लिए इग्लू बना रहे है ।
विकास व टशी ने बताया देश में पहला इग्लू 2015 में पर्यटन नगरी मनाली में उन्होने ने ही बनाए थे। युवा शेनव व गुलाहटी ने बताया कि बर्फ से तैयार किए घर जो तक सिर्फ आस्ट्रेलिया व अंटार्कटिका में ही देखने को मिलते थे। अब मनाली में भी देखने को मिल रहे है। इस इग्लू के भीतर के पर्यटक दिन और रात किसी भी समय रुक सकता है इनके अंदर उनके लिए आरामदायक विस्तर समेत खाने की पुरी व्यवस्था होती है। यहां आय पर्यटक दिन में इनके भीतर रुकना पंसद कर रहे हैं साथ ही सैलानी यहां सफेद पहाड़ , स्काइंग और अन्य खेलों का आनंद उठा रहे हैं। मनाली आने वाले सैलानी इस इग्लू में दो महीने तक रहने का आनंद ले सकेंगे।