हम आगे बढ़ते जाएंगे

0
288

सुभारती टीवी दर्शकों को और अच्छा व बिना किसी रोक टोक के सेवा देने के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए अब 24×7 दो लाइनें चैनल के प्रसारण में मददगार होंगी। जिससे किसी आकस्मिक घटना बाधा के कारण अगर एक लाइन में व्यवधान आता है तो आपके पसंदीदा भक्तिमय प्रोग्राम/कथा के प्रसारण में कोई रूकावट नहीं आएगी। यही हमारा ध्येय है और हम इसी पर आगे बढ़ रहे हैं। तभी हम आप सबके साथ मिलकर कहते हैं ‘हम आगे बढ़ते जाएंगे।’

फोटो में सुभारती मीडिया के तकनीकि / आईटी विभाग / पीसीआर/एमसीआर के साथी एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के आईटी विशेषज्ञ इस पर कार्य करते हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here