सभी तरफ महामिलावट का जमाना

0
501

बीजेपी ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन को अंतिम रुप देकर साझा घोषणा भी कर दी है। यह तय हुआ है कि बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। लेकिन लोकसभा की कुट 48 सीटों में से बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर लड़ेगी।।

देश में लोकसभा चुनाव की तैयारी राजनैतिक दलों ने युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है और जैसे जंग के मैदान में होता है लड़ाई के लिए एक लकीर सी खींच दी गई है। दोनों तरफ गठबंधन करने की होड़ सी लगी हुई है। एक-एक दल और एक-एक राज्य के हिसाब से नफे नुकसान का जायजा लेने के बाद पार्टियां आपस में बात कर रही हैं। अब इसे आप महागठबंधन कहें या महामिलावट मगर सच्चाई तो यही है कि यह महामिलावट हर जगह मौजूद है और आज की राजनीति की यही सच्चाई है।

बीजेपी ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन को अंतिम रुप देकर साझा घोषणा भी कर दी है। यह तय हुआ है कि बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। लेकिन लोकसभा की कुट 48 सीटों में से बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर लड़ेगी। जबकि विधानसभा में इस गठबंधन की सहयोगी पार्टियों की सीटों को छोड़कर बाकी बची सीटों पर बीजेपी और शिवसेना बराबर सीटों पर लड़ेगी इसी तरह बीजेपी तमिलनाडु में भी एआईएडीएमके के साथ गठबंधन करने वाली है। मौजूदा लोकसभा में तमिलनाडु की 39 सीटों में से 37 पर एआईएडीएमके का कब्जा है तो एक सीट पीएमके और एक सीट बीजेपी के पास है। तमिलनाडु में एआईएडीएमके ने पीएमके के साथ अपने गठबंधन की घोषणा कर दी है जिसके अनुसार एआईएडीएमके ने पीएमके को 7 लोकसभा सीटें दी हैं, साथ ही पीएमके को एक राज्यसभा सीट भी दी जाएगी, मगर उसके एवज में पीएमके 21 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एआईएडीएमके को अपना समर्थन देगी। एआईएडीएमके अपने हिस्से में से बीजेपी को भी सीट देने वाली है। तमिलनाडु में बीजेपी के लिए सीट उतनी महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि गठबंधन का हिस्सा बनना ज्यादा मायने रखता है। अब जरा बीजेपी से गठबंधन या कहें महामिलावट पर नजर डालते हैं। उसके दो स्थाई सहयोगी तो हैं हीं जैसे पंजाब में अकाली दल, महाराष्ट्र में शिवसेना, बिहार में जनता दल यूनाइटेड और रामविलास पासवान की लोकतांत्रिक जनता पार्टी। यही नहीं उत्तरप्रदेश में भी बीजेपी का अपना दल जैसी छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन है। असम में असम गण परिषद बीजेपी का साथ छोड़ चुकी है मगर उसे मनाने की कोशिशें जारी हैं।

आंद्रप्रदेश में लोकसभा की 20 सीटों है जिसमें से बीजेपी के पास केवल दो सीटें हैं मगर चंद्रबाबू नायडू के तेलगु देशम के साथ उनका गठबंधन होने को रहा। मगर जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस एक बड़ी ताकत के रूप में उभर रही है। हालांकि मौजूदा लोकसभा में उसके पास केवल तीन सीटें हैं। मगर उसकी उभरती ताकत को देखते हुए बीजेपी जगन मोहर रेड्डी से हाथ मिलाना चाहेगी। जगन के पास भी बीजेपी एकमात्र विकल्प दिखता है क्योंकि वो न तो कांग्रेस के साथ जा सकते हैं और न चंद्रबाबू की टीडीपी के साथ। दूसरी तरफ तेलंगाना की 15 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के पास केवल एक सीट है और जगह मोहन रेड्डी के पास भी एक सीट है। बीजेपी के पास यहां चन्दशेखर राव की टीआरएस के साथ-साथ जगन मोहन के साथ जाने का भी विकल्प खुला हुआ है। इसके अलावा बीजेपी की महामिलावट उत्तर पूर्व के कई राज्यों में भी जारी है।

मनोरंजन भारती
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार है।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here