लखनऊ में टैंको की गड़गड़ाहट के साथ शान से निकली गणतंत्र दिवस परेड

0
294

लखनऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में भव्य परेड का आयोजन किया गया। विधानभवन के सामने हुए आयोजन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। हाथ में तिरंगा लिए स्कूली बच्चों ने सेना का उत्साह बढ़ाया। परेड के दौरान हेलीकॉप्टर से हो रही फूलों की बारिश में सेना का शक्ति प्रदर्शन लोगों में देशप्रेम की भावना का संचार करने वाला रहा। राष्ट्रगान कर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए गए।

इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी और कहां कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान का स्मरण कराने के साथ ही संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति सचेत भी करता है। यह राष्ट्रीय पर्व आत्मचिंतन करने व महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों की प्रप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर जब सेना के जवानों के साथ देश भक्ति के रंग में रंगे स्कूली बच्चों ने कदमताल किया तो उनका जज्बा देखत ही बनता था। इनके बीच में चल रहे बैण्ड की धुनें देशभक्ति की अलख जगा रहीं थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here