पड़ोस को खास मानने लगे हैं अब प्रधानमंत्री

0
212

दूसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही नरेंद्र मोदी ने मालदीव और श्रीलंका जाना तय किया, यह दर्शाता है कि अब भारत पड़ौसी देशों को कितना महत्वपूर्ण मानने लगा है। पहले मालदीव जाकर प्रधानमंत्री ने यह संदेश दिया कि इस बार उन्होंने अपनी शपथ-विधि में दक्षेस (सार्क) की बजाय ‘बिम्सटेक’ के देशों को बुलाया तो इसका अर्थ यह नहीं कि भारत दक्षेस देशों की उपेक्षा कर रहा है। मालदीव दक्षेस का सदस्य है, ‘बिम्सटेक’ का नहीं लेकिन मोदी श्रीलंका भी गए, जो दक्षेस और बिम्सटेक दोनों का सदस्य है। दोनों देशों में उन्होंने जो किया, उस महत्वपूर्ण बात पर मेरा विशेष ध्यान गया। उन्हें हिंदू हृदय सम्राट कहा जाता है लेकिन मालदीव में उन्होंने 17 वीं सदी की ‘शुक्रवार मस्जिद’ के पुनरोद्धार का जिम्मा लिया और श्रीलंका में वे सेंट एंटनी चर्च में गए, जहां आतंकवादियों ने 250 ईसाई लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। मोदी की इस यात्रा ने दुनिया के सभी मुस्लिम और ईसाई देशों को भारत की दरियादिली और इंसानियत का संदेश दिया। सच्चे हिंदुत्व का परिचय दिया।

दूसरी बात, यह कि इन दोनों देशों में उन्होंने किसी देश का नाम लिए बिना आतंकवाद की भर्त्सना की। तीसरी बात, इन देशों को मदद के नाम पर कर्ज में डुबोने की चीनी चाल को उन्होंने उजागर कर दिया। चौथी, इन दोनों देशों में उन्होंने जो भाषण दिए, उनमें एक वृहद भारत परिवार की संस्कृतिक एकता की झांकी मिलती है, जो चीन की आर्थिक आक्रामकता के मुकाबले बहुत भारी पड़ती है। पांचवी, इन देशों के साथ आर्थिक और सामरिक सहयोग के जो समझौते हुए हैं, उनसे पारस्परिक विश्वास और सहकार बढ़ेगा। मालदीव सरकार ने मोदी को अपना सबसे बड़ा राष्ट्रीय सम्मान भी दिया है। श्रीलंका में मोदी ने विपक्ष के नेता और पूर्व राष्ट्रपति महिंद राजपक्ष तथा तमिल नेताओं से मिलकर भी दूरदृष्टि का परिचय दिया, क्योंकि वहां की राजनीति आजकल नाजुक हालत में है। तमिल नेताओं से मिलने और भारतीयों के बीच भाषण देने का असर तमिलनाडु की राजनीति पर भी पड़े बिना नहीं रहेगा। मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात से है कि मोदी ने दोनों देशों में अपने भाषण हिंदी में दिए। प्रधानमंत्री चंद्रशेखरजी ने मालदीव में हुए दक्षेस सम्मेलन में मेरे आग्रह पर वहां हिंदी में भाषण दिया था। हिंदी ही संपूर्ण दक्षिण एशियाई देशों की संपर्क भाषा बनने के योग्य है।

डॉ. वेदप्रताप वैदिक
लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं, ये उनके निजी विचार हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here