कोरोना : केरल में 5 नए मरीज मिले

0
283

देश में संक्रमण के 41 केस, दिल्ली में 337 लोग आइसोलेशन में रखे गए, अरुणाचल प्रदेश ने विदेशी यात्रियों के आने पर प्रतिबंध लगाया, प्रोटेक्टेड एरिया परमिट पर पाबंजदी

भारत में कोरोनावायरस के अब तक 41 मामले सामने आ चुके हैं।केरल में रविवार को पांच नए मरीजों में संक्रमण पाया गया। इनमें से तीन मरीज हाल ही में इटली से लौटे थे। तमिलनाडु में भी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। यहां शनिवार को भी ओमान से लौटे एक व्यक्ति में संक्रमण पाया गया था। इस बीच, अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में विदेशी यात्रियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। विदेशियों को यहां आनेके लिए प्रोटेक्टेड एरिया परमिट (पीएपी) लेना होता है, जिस पर पाबंदी लगा दी गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वहां अब तक संक्रमण के तीन पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति संदिग्ध है। केजरी ने कहा- पहला संक्रमित 105 लोगों के संपर्क में आया था, दूसरा 168 और तीसरा 64 लोगों के संपर्क में आया था। सभी 337 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है और इनके नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं। अमृतसर में इटली से लौटे दो, लद्दाख में ईरान से लौटे दो, तमिलनाडु में ओमान से लौटे एक व्यक्ति में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा- राज्य में पांच लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन हाल ही में इटली से लौटे थे। उनके संपर्क में आने से अन्य दो को वायरस का संक्रमण हुआ। सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने कहा कि बीमारी से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here