आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं

0
226

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्मतिथि 17 जुलाई है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शनि है। आपका जन्मांक मकर एवं कुम्भ राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह चन्द्रमा है। आप चन्द्रमा एवं शनि ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में जीवन पर्यन्त रहेंगे। आप कठोर अनुशासन प्रिय व्यक्ति होंगे। आपके जीवन में कई बार उतार चढ़ाव के क्षण आयेंगे। लेकिन आप सामान्य रूप से कार्य करते रहेंगे। आपकी महत्वाकांक्षाएँ काफी विशाल होगी। आप सहज ही कुछ भी प्राप्त नहीं कर सकेंगे इसके लिए आपको दृढ़ संघर्ष करना पड़ेगा। धार्मिकअध्यात्मिक कृत्यों की ओर विशेष झुकाव रहेगा। आप में स्वाभिमान की भावना भी रहेगी। व्यर्थ का दिखावा आप अधिक पसन्द करेंगे। सूक्ष्मदर्शिता आपका विशेष गुण होगा। आप कोई भी कार्य जल्दबाजी में नहीं करेंगे। आपके जीवन में आकस्मिक लाभ के भा क्षण आयगे। आपको क्षण में ही सफलता क्षण में असफलता का सामना करना पड़ेगा। आपका दाम्पत्य जीवन सामान्य-सा व्यतीत होगा। कष्ट की निवृत्ति हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना नियमानुसार करें। अपने दैनिक जीवन में हरा एवं नीला रंग का प्रयोग करें। काले रंग से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें। शुद्ध शाकाहारी जीवन व्यतीत करें। अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा न लेवें । सुख-समृद्धि व सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ शं शनैश्चराय नमः मास : जनवरी, अप्रैल एवं दिसम्बर
व्रत : शनिवार वर्ष : 8, 17, 26, 35, 44, 53, 62, 71
दिन : सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार रंग : हरा, नीला, काला एवं भूरा
दिनांक : 8, 17, 26 जन्मरत्न : नीलम
अंक : 2, 4, 6,7 उपरत्न : नीली

प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय-20 जनवरी से 20 फरवरी, 20 सितम्बर से 20 अक्टूबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here