आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्म तारीख 26 अप्रैल है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शनि है। इस माह का अधिपति ग्रह मंगल है। आप मंगल एवं शनि ग्रह के पूर्ण प्रभाव में आजीवन रहेंगे। आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली होगा। आप उत्साही, अकान्तप्रिय एवं परिश्रमी व्यक्ति होंगे। लेकिन आप कुछ संकोची एवं आलसी भी होंगे। आपकी इच्छा शक्ति प्रबल होगी। आपके जीवन में अनेकों बात-उतार चढ़ाव के क्षण आयेंगे। आप अपने कार्यों में नवीनता लाने की कोशिश करेंगे। आप स्पष्टवादी होंगे। स्पष्टवादी प्रकृत्ति के कारण नुकसान भी संभव है। अत्यधिक भावुकता के कारण मन दुविधामय रहेगा। लेकिन जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम होंगे। आप भौतिकवादी प्रवृत्ति के होंगे। व्यर्थ का दिखावा आप पसन्द नहीं करेंगे। आप भावना प्रधान व्यक्ति हैं। समाज सेवा की भावना आप में प्रबल रहेगी। धर्म-अध्यात्म के प्रति आपका झुकाव अधिक रहेगी। कठिनाइयों की निवृत्ति हेतु सम्बन्धित ग्रह के निमित्त उपाय एवं उपचार करने पर प्रतिकूलता में कमी आयेगी। साथ ही अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा-अर्चना नियमित रूप से करें। अपने दैनिक जीवन में हरा व नीली रंग का प्रयोग अधिकतम करें। काले रंग की वस्तुओं का दान करें। गाय को नियमित रूप से मीठी रोटी खिलावें। आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ शं शनैश्चराय नमः मास – जनवरी, अप्रैल एवं दिसम्बर
व्रत – शनिवार वर्ष – 8, 17, 26, 35, 44, 53, 62, 71
दिन – सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार रंग – हरा, नीला, काला एवं भूरा
दिनांक – 8, 17, 26 जन्मरत्न – नीलम
अंक – 2, 4, 6, 7 उपरत्न – नीली
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 20 जनवरी से 20 फरवरी, 20 सितम्बर से 20 अक्टूबर