ब्रह्मस्वरूप पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी कमलेश्वरानंद जी, ब्रह्मप्रिया पूज्या नम्रता कमलिनी जी के पावन सान्निध्य में शिव महापुराण काशी महोत्सव सत्संग साधना शिविर का आयोजन 18 से 25 दिसंबर 2022 को काशी सारनाथ, वाराणसी में किया गया कार्यक्रम के दौरान सुभारती टीवी के सी.ईओ आर.पी सिंह काशी, वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने महाराज जी तथा माता जी का शॉल पहनाकर सम्मान किया तथा नमन् किया और महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। ब्रह्मस्वरूप पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी कमलेश्वरानंद जी का आशीर्वाद दर्शको को एक बार पुन: प्राप्त होगा, देखना ना भूलें 31 दिसम्बर 2022 दोपहर 3 से 6 बजे विशेष कार्यक्रम सिर्फ सुभारती टीवी पर…