सामाजिक कुरीतियां दूर करने से देश बनेगा सशक्त : डॉ. अतुल कृष्ण बौद्ध

0
963

स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती डेन्टल कॉलिज के सभागार में तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के विचारों से समाज को लाभान्वित करने के साथ शिक्षा व समाज को अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सभा आयोजित की गई जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये वाल्मीकि प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने शिरकत करके सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण बौद्ध से विशेष भेंट की। सभा की अध्यक्षता करते हुए डा. अतुल कृष्ण बौद्ध ने कहा कि वाल्मीकि समाज का देश की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान है लेकिन समाज में फै़ली कुरीतियों के कारण हमारी संस्कृति व सभ्यता का पतन हो रहा है जिसका संरक्षण करने का अब समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें जाति विहीन समाज की स्थापना के लिये पूरे देश को जागरूक करना होगा जिसके लिये पिछले कई दशकों से सुभारती परिवार संघर्ष कर रहा है और समाज के हर तबके को धर्म जाति के भेदभाव से निकाल कर सशक्त राष्ट्र के निमार्ण हेतू सभी लोगो में राष्ट्रीयता की भावना जाग्रत कर रहा है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज को संगठित करके उन्हें शिक्षित किया जाएगा ताकि वह मुख्यधारा से जुड़कर देश निमार्ण में अपनी योग्यता साबित कर सकें। उन्होंने विशेष घोषणा करते हुए कहा कि वाल्मीकि समाज के ऐसे बच्चों को सुभारती विश्वविद्यालय में अत्यन्त रियात के साथ शिक्षा दी जाएगी जो धन के आभाव में शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सुभारती अस्पताल में जरूरतमंद गरीबों को भी निःशुल्क चिकित्सय सेवा प्रदान की जाएगी ताकि हमारा देश एक दम स्वस्थ रहें।

उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय में स्थापित कई भवनों एवं विभागों के नाम समाज के विभिन्न महापुरूषों के नाम पर रखे गये है जिससे नई पीढ़ियों को अपने समाज के महापुरूषों के बलिदान से प्रेरणा मिल सकें और वह प्रोत्साहित होकर देश हित में अपना अमूल्य योगदान देने में आगे आएं। उन्होंने वाल्मीकि समाज के उत्थान एवं उन्हें शिक्षा देने के लिये बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर कॉलिज की स्थापना करने का भी संकल्प लिया जिसके लिये प्रतिनिधि मण्डल के सभी सदस्यों से विचार विमर्श किया गया। डा. अतुल कृष्ण बौद्ध ने बताया कि सुभारती परिवार के सभी सफाईकर्मियों को आर्थिक रूप से प्रोत्साहित करते हुए एक हजार रूपये का विशेष भत्ता भी दिया जाएगा। सभा के अंत में उन्होंने तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के जीवन के संघर्षो पर प्रकाश डालते हुए सभी को उनके विचारों पर चलने का अवह्नान किया।

वाणिज्य कर विभाग के सेवानिवृत्त कमिश्नर जयपाल सिंह ने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोग डा. अतुल कृष्ण बौद्ध की विचारधारा से बहुत प्रभावित है पूरे समाज में उनकी लगातार लोकप्रियता बढ़ रही है जो आने वाले समय में बदलाव की क्रान्ति का रूप लेगी। उन्होंने अपने संबोधन में समाज को शिक्षा देने एवं संगठित करने जैसे बिन्दुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये। सभा के संयोजक इन्द्रपाल बौद्ध ने बताया कि आगामी 13 अक्टूबर 2019 को सुभारती विश्वविद्यालय में भव्य बौद्ध धम्म सम्मेलन भी आयोजित होने जा रहा है जिसके लिये बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही है। मंच का संचालन राजकुमार सागर बौद्ध ने किया। इस अवसर पर श्री जयपाल सिंह, श्री सुन्दर लालजी, श्री ब्रजपाल सिंह, श्री बाबूराज, श्री महकार सिंह, श्री श्रीचन्द्र, श्री सतपाल सिंह, श्री मुकेश कुमार, श्री लोबान जी, श्री बिजेन्द्र महरोल, श्री ईश्वर सिंह, श्री महेन्द्र सिंह, श्री अमित, श्री प्रवीन कुमार आदि सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here