आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्म तारीख 24 जनवरी है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शुक्र है। इस माह का अधिपति ग्रह शनि है। आप शनि एवं शुक्र ग्रह के सम्मलित प्रभाव में आजीवन रहेंगे। आप आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होंगे। आप किसी भी कार्य को बहुत ही शीघ्रता से करने की क्षमता रखेंगे। आपके जीवन में अनेकों बार आकस्मिक घटनाएं घटित होंगीष छोटी-छोठी बातों से आप विचलित हो जायेंगे। कला प्रेम-सौन्दर्य की ओर आपका झुकाव अधिक रहेगा। मार्ग-निर्देश के क्षेत्र में आप अग्रणी रहेंगे। आप व्यवस्थित सुरुचिपूर्ण जीवन व्यतीत करना चाहेंगे। आप किसी की चापलूसी यी झूठी प्रशंसा करना पसन्द नहीं करेंगे। आप सदैव उत्तरदायित्व के बोझ से ही स्थान पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पायेंगे। आप बन संवर कर रहना ज्यादा पसन्द करेंगे। आपका गृहस्त जीवन सामान्य रहेगा। अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की आराधना अवश्य करें। दैनिक जीवन में सफेद रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें। साथ ही शुक्रवार के दिन सफेद वस्तुओं का दान भी करें। कनिष्ठा में चांदी का छल्ला धारण करें। तन-मन-कर्म-वचन से शुचिता का पालन करें। सदाचार का पालन करें। आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ शुं शुक्राय नमः मास – फरवरी, अप्रैल एवं नवम्बर
व्रत – शुक्रवार वर्ष – 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60, 69
दिन – सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार रंग – हल्का नीला एवं सफेद
दिनांक – 6, 15, 24 जन्मरत्न – हीरा
अंक – 4, 5, 8 उपरत्न – सफेद पुखराज
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 20 अप्रैल से 21 मई, 23 सितम्बर से 20 अक्टूबर