आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्मतिथि 28 सितम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह सूर्य है। आज आजीवन बुध एवं सूर्य ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में रहेंगे। आपके जीवन में अनेकों बार उतार-चढ़ाव के क्षण आयेंगे। लेकिन आप निरन्तर कार्यशील रहेंगे। आपके जीवन में प्रगति बहुत धीमी गति से होगी। आप जिससे भी एक बार सम्पर्क स्थापित कर लेंगे उससे हमेशा आपका सम्पर्क बन जायेगा। आप कोमल ह्रदय के उदार व्यक्ति होंगे। सहयोग की भावना आपमें विशेष रूप से विद्यमान रहेगी। आपके ऊपर कितनी बड़ी जिम्मेदारी क्यों न सौंपी जाएं उसे पूर्ण करने में आप सक्षम होंगे। आपमें उतावलापन अधिक रहेगा। स्वार्थ गुण की आपमें प्रमुखता रहेगी। आपका दाम्पत्य जीवन सामान्य सा रहेगा। सहयोगी वर्ग से आपको बराबर सहयोग मिलता रहेगा। आप सदैव कुछ नया करने की सोचेंगे। नेतृत्व की प्रधानता रहेगी। कला-संगीत-सौन्दर्य में आपकी विशेष रूचि रहेगी। व्ययशील प्रवृत्ति का होने के कारण आपके पास धन का अभाव रहेगा। आपकी स्मरण शक्ति श्रेष्ठ होगी। अपने दैनिक जीवन में नारंगी एवं पीला रंग का प्रयोग अधिक करें। अनुकलूता के लिए अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना नियमित रूप से करें। लाल रंग की वस्तुओं का दान भी करें। सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ घणि सूर्याय नमः मास – जनवरी, जुलाई एवं दिसम्बर
व्रत – रविवार वर्ष – 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64
दिन – रविवार, बुधवार एवं गुरुवार रंग – नारंगी, सुनहला एवं पीला
दिनांक – 1, 10, 19, 28 जन्मरत्न – माणिक्य
अंक – 2, 4, 7 उपरत्न – गार्नेट (तामड़ा)
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 22 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त