अडानी पोर्ट से भारत में ‘नारको जिहाद !

0
93

नारको जिहाद’ के जुमले से सांप्रदायिकता की बू आ रही है तो आप कोई और शीर्षक सोच सकते हैं, जैसे ‘नारको टेरेरिज्म’ या ‘उड़ता हिंदुस्तान’! वैसे भी ‘नारको जिहाद’ यानी नशीली दवा के जाल में दूसरे धर्म के लोगों को फंसाने की इस्लामिक चाल का यह जुमला केरल के एक चर्च के बिशप ने बोला है। इस पर विवाद हो गया है और बहस चल रही है। कैथोलिक ईसाइयों की संस्था ‘साइरो मालाबार कैथोलिक चर्च’ की पलाई ईकाई के बिशप मार जोसेफ कल्लारांगट ने पिछले दिनों अपने धार्मिक उपदेश में कहा- जिहादी गैर-मुसलमान नौजवानों को बरबाद करने के लिए ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। वे कई जगहों से काम करते हैं। इनमें से आइसक्रीम पार्लर और रेस्तरां प्रमुख हैं। इस बयान के लिए उनकी बडी आलोचना हुई। इसे भेदभाव करने और सांप्रदायिक विभाजन कराने वाला बताया गया। हो सकता है कि उन्होंने जो जुमला चुना वह ठीक नहीं हो, लेकिन नशीले पदार्थों के फैलते जाल और नौजवानों के उसमें फंसने की जो बात उन्होंने कही, उससे भला किसको इनकार हो सकता है! तभी केरल कैथोलिक बिशप कौंसिल ने बयान का समर्थन करते हुए कहा कि बिशप कल्लारांगट के शब्दों पर विवाद की जगह सार्वजनिक रूप से जिम्मेदारी के साथ चर्चा की जानी चाहिए।

ऐसा हो तो आंखें खोलने वाले तथ्य सामने आएंगे। सोचें, जिस समय केरल के एक बिशप ने नौजवानों को नशे की लत लगाने की सोची समझी साजिश के बारे में बयान दिया, लगभग उसी समय वहां से हजारों किलोमीटर दूर गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर तीन हजार किलो हेरोइन पकड़ी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलो हेरोइन की कीमत पांच से सात करोड़ रुपए होती है। इस लिहाज से पकड़ी गई हेरोइन 15 से 21 हजार करोड़ रुपए की है। यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है और दुनिया में भी इतनी बड़ी जब्ती दो-चार ही हुई है। इस लिहाज से यह जब्ती गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में जाने वाली है। यह हेरोइन अफगानिस्तान से भारत लाई गई थी। इसे अफगानिस्तान से पहले ईरान के बांदर अब्बास बंदरगाह पहुंचाया गया और वहां से कंटेनर में रख कर इसे भारत लाया गया। मुंद्रा बंदरगाह देश के दूसरे सबसे बड़े उद्योगति गौतम अडानी का है। यह निजी नियंत्रण वाले बिल्कुल शुरुआती बंदरगाहों में से एक है। तीन हजार किलो हेरोइन पकड़े जाने की खबर के बाद दक्षिण भारत के प्रतिष्ठित अखबार ‘डेक्कन क्रॉनिकल’ ने बताया कि जिस कंपनी ने तीन टन माल मंगाया था उसी कंपनी ने जून के महीने में 25 हजार किलो यानी 25 टन माल मंगाया था।

सोचें, एक महीने में 25 टन हेरोइन पहुंची और किसी को कानों कान खबर नहीं हुई। 25 टन हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक लाख 25 हजार करोड़ रुपए से लेकर एक लाख 75 हजार करोड़ रुपए तक है। अगर न्यूनतम कीमत के लिहाज से भी विचार करें तो एक महीने में एक लाख करोड़ रुपए का नशीला उत्पाद एक बंदरगाह पर उतरा और देश के अलग अलग हिस्सों में पहुंच गया। अब बिल्कुल वस्तुनिष्ठ तरीके से इस पर विचार करें कि भारत में किसकी हैसियत ऐसी है कि वह सवा लाख करोड़ रुपए का नशीला पदार्थ मंगा सके? नशीले पदार्थ का यह कारोबार आशी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से चल रहा था। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रजिस्टर्ड इस कंपनी का टेल्कम पावडर का कारोबार है। टेल्कम पावडर के नाम पर ही पहले भी हेरोइन आई है और इस बार भी दो कंटेनर में रखा गया माल आधिकारिक रूप से टेल्कम पावडर ही था। इस सिलसिले में डीआरआई ने कंपनी के मालिक एम सुधाकर और उसकी पत्नी जी दुर्गा पूर्णा वैशाली को चेन्नई से गिरफ्तार किया है। इसमें कुछ अफगानी लोगों के भी शामिल होने की खबर है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की हसन हुसैन ट्रेडिंग कंपनी के जरिए यह माल भेजे जाने की खबर है।

डीआरआई ने कहा है कि वह पूरे रैकेट की जांच कर रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि कंपनी के मालिक एम सुधाकर और उसकी पत्नी की हैसियत नहीं है कि वह हजारों करोड़ रुपए का कारोबार कर सके। वे बहुत छोटी हैसियत के लोग हैं और नशीली पदार्थों की विशाल खेप से अपने आप जाहिर है कि वे दोनों फ्रंट हैं। उनके नाम पर कारोबार कोई और चला रहा है। क्या कभी इसका खुलासा हो पाएगा कि विजयवाड़ा की छोटी सी कंपनी और दो लोगों की आड़ में कौन लोग इतना विशाल कारोबार कर रहे हैं? क्या यह हकीकत नहीं है कि आज कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से मणिपुर तक नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है और युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आती जा रही है? ऐसा नहीं है कि इस जिहाद से सिर्फ गैर मुसलमानों की युवा पीढ़ी बरबाद हो रही है, समूचे कश्मीर में मुस्लिम नौजवानों में नशे की लत फैल रही है। लेकिन इससे तालिबान को या नशे का कारोबार करने वालों को क्या फर्क पड़ता है? उनके तो दो मकसद पूरे हो रहे हैं। पहला भारत को बरबाद करना और दूसरा पैसे कमाना! अब असली जरूरत उन चेहरों को उजागर करने की है, जो इस धंधे के असली संचालक हैं। यह किसी छोटे- मोटे कारोबारी का काम नहीं है।

हरिशंकर व्यास
( लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं ये उनके निजी विचार हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here