अक्षय तृतीया के दिन थोकबंद शादियां

0
294

दक्षिण भारत में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ ननाई जाती है, अक्षय तृतीया के दिन कई मुहूर्त रहते है। इस दिन विवाह का होना भी बड़ा महत्व रखता है। शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन स्वयंसिद्धि मुहूर्त रहता है। शास्त्रों के अनुसार ही इस दिन बिना पंचाग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है जो निश्चित ही सफल होता है।

अक्षय तृतीया इस वर्ष 7 मई मंगलवार को है। यह दिन भारत भर में कई त्योहारों के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन शादियों के भी अनेक मुहूर्त रहते है और थोक बंद शादियां होती है। अक्षय तृतीया को आखा तीज भी कहा जाता है। अक्षय तृतीय हिन्दु पंचाग अनुसार वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते है। माना जाता है कि इस दिन जो भी कार्य किये जाते पूरी सफल होते हैं एवं अक्षय फल मिलता है। इस हेतु इस अक्षय तृतीया कहते है। वैसे तो अश्रय तृतीया को लेकर कई पौराणिक कथाएं भी है। लेकिन अक्षय तृतीया के दिन शादियों का होना सबसे शुभ माना जाता है। इस बारे में हम आपको हमारी इस खबर में बताएंगे। अक्षय तृतीया का अपने आप में एक विशेष महत्व है। जिसे कोई भी नकार नहीं सकता है। इसी दिन भगवान परशुराम जयंती भी रहती है। जो दक्षिण भारत में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाई जाती है।

अक्षय तृतीया के दिन कई मुहूर्त रहते है। इस दिन विवाह का होना भी बड़ा महत्व रखता है। शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन स्वयंसिद्ध मुहुर्त रहता है। शास्त्रों के अनुसार ही इस दिन बिना पंचाग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है जो निश्चित ही सफल होता है। हिन्दु धर्म में विवाह सात जन्मों का संबंध है। दो आत्माओं का मेल ही अग्नि के सात फेरे लेकर होता है। अक्षय तृतीया का दिन बड़ा शुभ रहता है और इस दिन जो भी कार्य किया जाए वह अवश्य सफल रहता है। ताकि महिला एवं पुरूष जीवन में विवाह के बाद बिना किसी रुकावट के अपार सफलता प्राप्त कर सकें एवं हंसी खुशी अपना जीवन बिता सके साथ ही यह भी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन अपने अच्छे आचरण और सद्गुणों से दूसरों का आशीर्वाद लेना अक्षय रहता है। अक्षय तृतीया का दिन अपने आप में कई गाथाओं को समेंटे हुए है।

यह दिन अन्य दिनों से बहुत खास रहता है। भविष्य पुराण एवं स्कंद पुराण में उल्लेख है कि वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को रेणुका के गर्भ से भगवान विष्णु ने परशुराम रूप में जन्म लिया था। अक्षय तृतीया के दिन भारत के कई हिस्सों में विशेषकर दक्षिण भारत में परशुराम जयंती बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाई जाती है। इसीदिन परशुरामजी की पूजा कर कथा भी सुनी जाती है। बताया जाता है कि वर्ष में साढ़े तीन अक्षय मुहूर्त है। जिसमें प्रथम व विशेष स्थान अक्षय तृतीया का है। इसलिए इसी दिन समस्त शुभ क र्य होते है। साथ ही अक्षय तृतीया के दिन सोना खरिदना अत्यंत शुभ माना जाता है तथा गृह प्रवेश, पदभार गृहण, वाहन खरीदना, भूमि पूजन आदि शुभ कार्य करनाअत्यंत लाभदायक एवं फ लदायी होते है। इतना ही नही अक्षय तृतीया के दिन ही वृंदावन के बारे बिहारी के चरण दर्शन एवं प्रमुख तीर्थ स्थल बद्रीनारायण के पट (द्वार) भी अक्षय तृतीया को ही खुलते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here